23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बेटी के पैदा होने पर पत्नी की खाई कसम, लाकर दूंगा बेटा, पिता बन गया बच्चा चोर

फिरोजाबाद में बेटे की चाहत में पिता बच्चा चोर बन गया। बच्‍चा चोरी करके जा रहे व्यक्‍ति को पुलिस ने पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
firozabad.jpg

आगरा में रहने वाले आकाश की पत्नी को बेटा चाहिए था। उनकी पहले से 3 बेटियां हैं। पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आकाश घर से निकल गया। वह फिरोजाबाद के रॉयल गार्डन के पास पहुंचा। वहां 5 साल का बच्चा विकास अपने घर के बाहर खेल रहा था।

आकाश उसके पास गया। बच्‍चे को टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। परिवार ने बच्चे को ढूंढ़ा तो बच्चा नहीं मिला। बच्‍चे विकास का पिता सनी ने थाना शिकोहाबाद में बच्चे के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तलाश शुरू की।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली थी बच्चे की फोटो
पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो डाल दिया। सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद अपहरणकर्ता आकाश बच्चे को बाइक से अपने घर आगरा ले जा रहा था, तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी कि एक युवक मोटरसाइकिल पर उसी बच्चे को ले जा रहा है, जिसका फोटो पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाला है। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की सूचना पर अपहरणकर्ता का पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

फिरोजाबाद में बच्चे का अपहरण करने वाला गिरफ्तार IMAGE CREDIT: सोशल मीडिया

3 बेटियों का पिता है आरोपी
पकड़े जाने के बाद अपहरणकर्ता आरोपी आकाश ने बताया, उसकी दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी बेटी होने की वजह से दुखी थी। इस वजह से मैंने उसको कहा कि मैं तेरे लिए बेटा लेकर आऊंगा। इसी वजह से वह बच्चे विकास को बहला-फुसलाकर ले गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

बालक को सकुशल मिलने पर परिवार में खुशी की लहर
पीड़ित सनीराम ने बताया कि उसके बालक के लापता होने से उसके परिवार में मायूसी छा गई थी। उसकी पत्नी और बच्चों के साथ परिवार के अन्य लोग भी परेशान थे। उसने तलाशने के बाद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। बच्चे के पिता ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।