22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल पीड़ितों के लिए एबीवीपी ने मांगी भीख, डीएम ने की ये अपील

— डीएम नेहा शर्मा ने इच्छानुसार मदद करने की शहरवासियों से अपील की ।

2 min read
Google source verification
Abvp

Abvp

फिरोजाबाद। केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डीएम नेहा शर्मा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी आगे आ गए हैं। एबीवीपी पदाधिकारियों ने जहां भींख मांगकर केरल पीड़ितों की मदद करने का जिम्मा उठाया है। उसी प्रकार डीएम नेहा शर्मा ने शहरवासियों से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।

लाखों लोग हो गए बेघर
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भारी वर्षा एवं बाढ़ के कारण केरल राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बाढ़ के फलस्वरूप लाखों की संख्या में व्यक्ति बेघर हो चुके हैं तथा राहत कैम्पों में शरण लिए हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सूखा भोजन, पीने के पानी का बोतल, पहनने के लिए कपडे एवं अन्य आवश्यक जनोपयोगी सामग्रियों को केरल राज्य में प्रभावित व्यक्तियों के लिए भेजा जा रहा है।

इस खाते में भेज सकते हैं मदद
आगे बताया कि केरल राज्य में आयी आपदा के लिए मदद के रूप में प्राप्त होने वाली सामग्रियों को भोजन पैकेट, रेडी-टू-ईट फूड पैकेट, कपड़े एवं नकद धनराशि के रूप में चेक अथवा बैंक के माध्यम से प्रेषित किया जायेगाा। बैंक के माध्यम से आरटीजीएस द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 1378820696 आईएफएससी कोड संख्या सीबीआईएन0281571 में जमा किया जा सकता है। चेक अथवा ड्राफ्ट मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जा सकता है

ये भेज सकते हैं
उन्होंने बताया कि भोजन पैकेट एक से डेढ़ किग्रा का हो सकता है। जिसमे बिस्किट, ड्राई फ्रूट, रस्क, चॉकलेट, एनर्जी बार, टेट्रा पैक फ्रूट जूस, ओआरएस तथा पानी के छोटी बोतल शामिल किया जा सकता है। रेडी-टू-ईट फूड पैकेट की एक्सपाइरी 3-4 माह के बाद तक हो। कपड़े जैसे टी शर्ट, लुंगी, गमछा, साड़ी, बच्चे के कपड़े, हल्के कम्बल इत्यादि शामिल हो सकते हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि आपदा से प्रभावित लोगों का अधिक से अधिक सहयोग करें।

एबीवीपी ने जुटाया धन
एबीवीपी पदाधिकारियों ने केरल पीड़ितों के लिए भींंख मांगकर सहायता राशि जुटाई है। एबीवीपी पदाधिकारी हर रोज भींख मांगकर पीड़ितों की मदद को भेज रहे हैं। पूरा संगठन केरल पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है।