7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वोट डालने को लेकर हुए विवाद में मतपेटिका लूटकर तालाब में फेंकी

- हाथवंत ब्लाक के गांव बरौली का मामला, डीएम और एसएसपी मौके पर।

less than 1 minute read
Google source verification
Vote

तालाब में फेंके गए मतपेटिका से निकले मतपत्र पानी में तैरते हुए

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। दबंगों ने वोट डालने को लेकर हुए विवाद में मतपेटिका लूटकर उसे तालाब में फेंक दिया। जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं तालाब से मतदान पेटिका को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोपहर के समय में जसराना क्षेत्र के गांव नगला परदमन में भी मतपेटिका लूटने का प्रयास हुआ था। वहां भी दबंगों ने तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें-

फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल, फायरिंग के बाद मतपेटिकाएं लूटने का प्रयास

बरौली गांव का है मामला

सोमवार शाम करीब चार बजे मतदान की गति धीमी थी। तभी हाथवंत ब्लाक और थाना खैरगढ़ के गांव बरौली में वोटिंग चल रही थी। उसी समय दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दबंग मतदान केन्द्र से मतपेटिका को उठाकर ले गए। इतना ही नहीं दबंगों ने मतपेटिका को उठाकर गांव के तालाब में फेंक दिया। ऐसा होने से मतपत्र तालाब में भरे पानी में तैरने लगे। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम चन्द्रविजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए इस मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं तालाब में गिरी मतपेटिका को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।