
हादसे में तीन मौतों पर विलाप करते परिजन, इंसेट में मृत महिला का फाइल फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मंगलवार सुबह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। बालाजी मंदिर दर्शनों को आए बाइक सवार श्रद्धालुओं को बस ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आगरा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें—
बहन को छोड़ने आ रहा था युवक
मैनपुरी के बरनाहल हरैना निवासी 26 वर्षीय सन्नी पुत्र धीरी सिंह बहन नीरज पत्नी राधेश्याम निवासी खैरगढ़ फिरोजाबाद को उसकी ससुराल छोड़ने के लिए आ रहा था। बाइक पर उसके साथ पत्नी रेशु और आठ वर्ष का भांजा मयंक भी था। रास्ते में शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए दूसरी दिशा में जाने को बाइक को मोड़ रहे थे। तभी पीछे इटावा की ओर से आ रही लग्जरी बस चालक ने बाइक को रौंद दिया।
यह भी पढ़ें—
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में सनी, नीरज, रेशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बालक मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर भाग गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायल हुए बच्चे को गंभीर हालत में फिरोजाबाद से आगरा रेफर कर दिया गया है।
Published on:
13 Jul 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
