22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे ने तिरंगे को लेकर कही बड़ी बात, देेखें वीडियो

— नेता और अभिनेता को चाहिए वह देश को प्राथमिकता को दें, तिरंगे की ओर ऊंगली उठाने वालों को सिखाएंगे सबक

2 min read
Google source verification
ajad

ajad

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस से पहले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में पहुंचे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे ने कहा कि वह देश पर जान कुर्बान करने को तैयार हैं। नेता हो या अभिनेता जिसकी ऊंगली तिरंगे की ओर उठेगी उसे काट दिया जाएगा। नेता और अभिनेता को देश के हित में सोचना चाहिए और देशहित में काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें—

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षक इसलिए रहे हड़ताल पर, जानिए वजह

फिरोजाबाद में हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में स्वाधीनता सेनानी दादा भूदान श्री श्याम बिहारी चौबे ग्रामोदय समिति के तत्वाधान में नगर के पालीवाल हॉल में शहादत को सलाम नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद एवं आजादी के महान बलिदानी क्रांतिकारी सुखदेव के भतीजे अशोक थापर का नागरिक अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: महाभारत से पहले यहां हुई थी भगवान भोलेनाथ की स्थापना, भीष्म पितामह के पिता शांतनु ने कराया मंदिर का निर्माण, आज लगता है लक्खी मेला


प्रदान किया गया अवार्ड
वही इस कार्यक्रम में साहित्यकार कवि सुरेंद्र सार्थक को उनके अपूर्व योगदान के लिए तथा सुजीत आजाद व अशोक थापर को भी श्री श्याम बिहारी चौबे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्मेलन में अभिराम पाठक सुरेंद्र सार्थक लटूरी लट्ठ तथा विनोद राज योगी और हम सबके प्यारे यशपाल यश भी मौजूद रहे। जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रमुख उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रुप में तमाम शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिसमें श्री हरिओम शर्मा आचार्य हरिवंश शर्मा रामनाथ सुमन ललितेश जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें—

इस छोटे से गांव में बने माता के मंदिर की महिमा जानने सात समुन्द्र पार से आए ये विदेशी श्रद्धालु, देखें वीडियो