
फिरोजाबाद। जन्म के समय जिस बच्ची को मृत बताया गया था, दो साल बाद वो बच्ची एएनएम की बहू के पास जीवित मिली है। बच्ची के माता पिता का आरोप है कि एएनएम ने जन्म के समय बच्ची को मृत बताकर उसे गायब कर दिया और अपनी बहू को दे दिया। फिलहाल पीड़ित माता पिता की शिकायत पर एएनएम उसका बेटा व उसकी बहू को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
थाना उत्तर के मोहल्ला कंबुआन के रहने वाले रिषभ वर्मा की पत्नी लक्ष्मी वर्मा ने 9 अक्टूबर 2017 को नगरी बरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर एक बच्ची को जन्म दिया था। उस समय वहां की एएनएम कुसुम जैन ने उन्हें बच्ची को मृत बताया। रिषभ व लक्ष्मी का आरोप है कि एएनएम ने उनकी बच्ची को गायब करके अपनी बहू नीलम जैन को दे दिया। रिषभ ने इसको लेकर थाने में शिकायत की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने एएनएम कुसुम जैन, उसके पुत्र दीपक और बेटी नीलम जैन को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नीलम ने बताया कि उसकी सास ने डेढ़ साल पहले बच्ची उसे सौंपी थी। तब उन्होंने कहा था कि इस बच्ची का कोई नहीं है। उसके बाद से वो बच्ची का पालन पोषण कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है। जरूरत पड़ने पर बच्ची और उसके माता पिता का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
Published on:
07 Oct 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
