
फिरोजाबाद। वर्ष 2014 में डार्क जोन में निजी नलकूपों को विद्युत कनेक्शन देने पर प्रतिबन्ध लग गया था। इससे किसान काफी परेशान थे। किसानों की इस समस्या का प्रदेश सरकार निदान करने जा रही है। जल्द डार्क जोन से प्रतिबन्ध हटने जा रहा है। फिरोजाबाद में सदर ब्लॉक,अरांव, नारखी, टूण्डला, शिकोहाबाद, हाथवंत ब्लॉक डार्क जोन में शामिल हैं।
किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी
डार्कजोन से प्रतिबन्ध हटने के बाद जिले के सदर ब्लॉक,अरांव, नारखी, टूण्डला, शिकोहाबाद, हाथवंत ब्लॉक (डार्क जोन क्षेत्र) के सैकड़ों किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसानों का कहना है कि डार्क जोन में आने के कारण उनकी फसल सूख जाती थी। पानी की व्यवस्था के लिए किसानों को काफी परेशायिों का सामना करना पड़ता था। निजी नलकूप लगाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी। अधिकारियों से मांग करने पर वह भी हाथ खड़े कर देते थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद उन्हें फसल अच्छी उत्पादन करने में मदद मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एएमयू के वीसी का फूंका पुतला
विद्युत विभाग देगा कनेक्शन
डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि डार्क जोन में नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे थे। अब सरकार जल्द डार्कजोन खत्म करने जा रही है, हालांकि अभी इसका शासनादेश नहीं आया है फिर भी अधिकारियों को कहा गया है कि नलकूप के लिए आ रहे आवेदन स्वीकार किए जाएं, शासनादेश आने के बाद विद्युत कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएंगे।
किसानों को बड़ी राहत
वहीं टूंडला से विधायक और कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना है कि अब किसानों की फसल नहीं सूखेगी पानी के लिए उन्हें अब दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। डार्क जोन से जिले भर के करीब दो हजार से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।
Published on:
11 Jan 2018 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
