
firozabad
फिरोजाबाद। दुर्घटनाग्रस्त या हड्डी टूटने पर अब आपको लगभग 5000 रुपए इलाज सस्ता मिल सकेगा। जिला अस्पताल आने वाले रोगियों को अब सिटी स्कैन कराने के लिए आगरा या प्राइवेट अस्पतालो की दौड़ नहीं लगानी पडेगी। फिरोजाबाद में ही सीटी स्कैन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। अभी चुनिंदा प्राइवेट अस्पताल में ही यह सुविधा है और उसमें भी सिटी स्कैन निम्न क्वालिटी की है। जिला अस्पताल में लगने जा रही यह मशीन 16 स्लाइस की होगी, जिसमें संपूर्ण शरीर का सीटी स्कैन हो सकेगा। शासन ने फिरोजाबाद को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन दी है। यह मशीन हिताची मेडिकल कॉरपोरेशन जापान की है।
ये भी पढ़ें -
ट्राॅमा सेंटर में बनेगा कक्ष
इसके लिए बिल्डिंग मे कक्ष तैयार कराया जा रही है। नगर विधायक मनीष असीजा महापौर नूतन राठौर ने हवन पूजन किया। असीजा ने कहा कि सीटी स्कैन कराने के लिए रोगियो व तीमारदारो ंको आगरा मेडीकल कालेज या प्राइवेट अस्पतालो मे भागना पडता था। सरकार ने इस सुविधा को अस्पताल मे मुहैया करा दिया है।
ये भी पढ़ें -
कक्ष तैयार होते ही लगेगी मशीन
कक्ष तैयार हो जाने के बाद मशीन स्थापित करा दी जाएगी।महापौर नूतन राठौर ने कहा कि भाजपा के शासन मे सरकार मरीजो को बहतर सुविधाए अस्पतालो मे दिलवाई जा रही है। सीएमओ डा. एसके दीक्षित ने कहा कि जिला अस्पताल मे मरीजों को बेहतर सुविधाए दिलाई जा रही है। आगे भी प्रयास रहेंगे कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार दिलाया जा सके। इस दौरान पार्षद श्याम सिंह यादव, प्रमोद राजौरिया, सुनील मिश्रा, किशोर अग्रवाल, हरिओम वर्मा, सुनील शर्मा, डा. वाईके शर्मा, डा. यतेन्द्र सिंह, डा. जयवीरसिंह, महिला सीएमएस डा. साधना राठौर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -
Published on:
17 Mar 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
