23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की ससुराल जा रहे परिवारीजनों से भरा लोडर टेम्पो पलटा, दर्जन भर महिला, पुरूष और बच्चे घायल

- थाना टूंडला क्षेत्र के हाईवे स्थित किशन ढावा के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया टेम्पो ।

2 min read
Google source verification
Accident

Accident

फिरोजाबाद। बेटी की ससुराल दावत खाने जा रहे यात्रियों से भरा एक टेम्पो टूंडला क्षेत्र में हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दर्जन भर महिला, पुरूष और बच्चे घायल हो गए। घायलों को एफएच मेडिकल काॅलेज मेें भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इनमें से आधा दर्जन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें—

भारत में हो रहा था अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार और पाकिस्तान में गले मिल रहे थे सिद्दू इसलिए बजरंग दल ने उठाया ये कदम, देखें वीडियो

आगरा से जा रहे थे करहल मैनपुरी
आगरा के महादेव नगर सिकंदरा निवासी दर्जन भर से अधिक महिला, पुरूष और बच्चे एक लोडर टेम्पो संख्या यूपी 80 डीटी 8880 द्वारा आगरा से करहल मैनपुरी बेटी की ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में दावत खाने जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब सात बजे टेम्पो टूंडला क्षेत्र के हाईवे स्थित किशन ढाबा के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें कुछ सवारियां टेम्पो के नीचे दब गईं।

यह भी पढ़ें—

प्रेमिका के कहने पर कलयुगी पुत्र ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

मच गई चीख पुकार
हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एफएच मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में करीब आधा दर्जन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें—

कुत्ते के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सकोंं पर लापरवाही का आरोप

हादसे मेें येे हुए घायल
हादसे में बृजरानी पत्नी सर्वेश, आकाश पुत्र विजय, आदित्य, बृजेश पुुत्रगण सर्वेश, रानी, सन्यासी, अमन, शबनम पुत्रगण टोपी, राहुल पुत्र राजेन्द्र, अमित पुत्र सुंदर सिंह, नीतू, नैना, वैष्णवी और विशाल पुत्रगण मनीष कुमार, इशिका पुुत्री आकाश घायल हो गए। मौके पर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए थे।