
Girlfriend was buried in house for two years when she dug it out the skeleton came out
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी और शव को अपने ही घर में दफन कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकले और आराम से जाकर गुरुग्राम में रहने लगे। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस खोजती हुई आरोपपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने जब हत्यारोपियों की निशानदेही पर खुदाई तो उन्हें वहां से कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से आरोपी के साथ हत्या में शामिल उसके पिता को भी पकड़ लिया है।
युवती को बहलाफुसलाकर भगा ले गया था आरोपी
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के कीठौत निवासी युवती खुशबू 21 नवंबर 2020 की रात अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने जब युवती की तलाश करवाई तो पता चला कि वह जनपद में ही रहने वाले गौरव पुत्र मुन्ना लाल उसे बहलाफुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद युवती की मां ने गौरव और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। वहीं पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वह आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। जब पुलिस ने पुराने अनसुलझे मामलों की जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि आरोपी गौरव गुरुग्राम में नौकरी कर रहा है और अपने परिवार के साथ वहीं रह रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने वारदात का खुलासा किया
जब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गौरव को गुरुग्राम से पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपी ने जो बताया उससे पुलिश के भी होश उड़ गए। गौरव ने बताया कि उसने खुशबू की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और इसके बाद शव को उसी रात अपने घर के कमरे में दफना दिया। दो दिन बाद वह परिवार के साथ चला गया। जिसके बाद शुक्रवार शाम सीओ अनिवेश कुमार और इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने फोर्स के साथ पहुंचकर गौरव के बंद पड़े घर के कमरे में खुदाई करवाई गई, जहां से युवती का कंकाल बरामद कर लिया गया।
हत्या में गौरव और उसका परिवार था शामिल
पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक, हत्या में गौरव और उसका परिवार शामिल था। गौरव के साथ उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने बताया कि घर से कराई गई खोदाई में युवती का कंकाल बरामद किया गया है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद डीएनए जांच करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।
Updated on:
09 Oct 2022 10:36 am
Published on:
09 Oct 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
