2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Firozabad: दो साल से घर में दफन कर रखा था प्रेमिका को, खुदाई की तो निकला कंकाल

फिरोजाबाद में आरोपी गौरव पहले युवती को बहलाफुसलाकर भगा ले गया है और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने शव को घर में ही कमरे में दफना दिया।

2 min read
Google source verification
girlfriend_was_buried_in_house_for_two_years_when_she_dug_it_out_the_skeleton_came_out.jpg

Girlfriend was buried in house for two years when she dug it out the skeleton came out

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी और शव को अपने ही घर में दफन कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकले और आराम से जाकर गुरुग्राम में रहने लगे। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस खोजती हुई आरोपपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने जब हत्यारोपियों की निशानदेही पर खुदाई तो उन्हें वहां से कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से आरोपी के साथ हत्या में शामिल उसके पिता को भी पकड़ लिया है।

यह भी पढ़े - ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस एनकाउंटर में दो इनामी समेत तीन बदमाश घायल

युवती को बहलाफुसलाकर भगा ले गया था आरोपी

जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के कीठौत निवासी युवती खुशबू 21 नवंबर 2020 की रात अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने जब युवती की तलाश करवाई तो पता चला कि वह जनपद में ही रहने वाले गौरव पुत्र मुन्ना लाल उसे बहलाफुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद युवती की मां ने गौरव और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। वहीं पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वह आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। जब पुलिस ने पुराने अनसुलझे मामलों की जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि आरोपी गौरव गुरुग्राम में नौकरी कर रहा है और अपने परिवार के साथ वहीं रह रहा है।

पूछताछ में आरोपी ने वारदात का खुलासा किया

जब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गौरव को गुरुग्राम से पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपी ने जो बताया उससे पुलिश के भी होश उड़ गए। गौरव ने बताया कि उसने खुशबू की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और इसके बाद शव को उसी रात अपने घर के कमरे में दफना दिया। दो दिन बाद वह परिवार के साथ चला गया। जिसके बाद शुक्रवार शाम सीओ अनिवेश कुमार और इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने फोर्स के साथ पहुंचकर गौरव के बंद पड़े घर के कमरे में खुदाई करवाई गई, जहां से युवती का कंकाल बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़े - चूहे के कारण अंधकारमय हुए यूपी के आठ गांव, 11 घंटे बाद हुआ समस्या का समाधान

हत्या में गौरव और उसका परिवार था शामिल

पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक, हत्या में गौरव और उसका परिवार शामिल था। गौरव के साथ उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने बताया कि घर से कराई गई खोदाई में युवती का कंकाल बरामद किया गया है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद डीएनए जांच करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।