28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलवल में साइको किलर ने फिरोजाबाद के युवक को बनाया निशाना, मौत

हरियाणा में साइको किलर का शिकार फिराजोबाद का एक युवक भी हुआ है।युवक लाश आने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
psycho killer, naresh,psycho killer, naresh,

फिरोजाबाद। हरियाणा के पलवल में साइको किलर द्वारा मारे गए लोगों में फिरोजाबाद का एक युवक भी शामिल है। उसकी मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने टीवी पर सिरफिरे द्वारा दी गई मौत की खबर तो देखी लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि इस घटना में उनके परिवार का सहारा ही नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें- ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक ने भारत सरसकार को दिखाया आइना, देखें वीडियो

स्टेयरिंग बनाने की कंपनी में करता था काम

शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव छटनपुरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक पाल सिंह के सात बेटों में छटवें नंबर का शिवनाथ था। शिकोहाबाद की आवास विकास काॅलोनी में पत्नी सरोज, दो बच्चे प्रियांशु और हिमांशु के साथ रहता था। शिवनाथ हरियाणा के सोहना में मारूति कार की स्टेयरिंग बनाने की कंपनी में काम करता था। नए साल की खुशियां मनाकर शिवनाथ शाम को पलवल के लिए गए थे। उन्होंने पत्नी से पहुंचने के बाद फोन करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- जानिए, जन सेवा केन्द्र पर कौन-कौन से होते हैं कार्य

सुबह मिली हत्या की सूचना

मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र ने बताया कि शिवनाथ ने आगरा ने आईटीआई की थी। उसके बाद उसकी नौकरी लग गई थी और वह हरियाणा नौकरी करने के लिए चला गया था। विगत पांच साल से वह एक ही जगह पर नौकरी कर रहा था। दो माह पहले शिवनाथ के पिता की मौत हो गई थी। सातों बेटे उनके अलग-अलग रहते थे। शिवनाथ का बड़ा भाई यूपी पुलिस में दरोगा है और उसकी कासगंज में पोस्टिंग है। एक भाई फौज में है। एक भाई लुधियाना किसी फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर है। साइको किलर ने शिवनाथ के परिवार को तोड़ कर रख दिया है। घटना के बाद से ही शिवनाथ की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।