8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल पहले फीरोजाबाद से गायब मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी नागरिक फौजिया गिरफ्तार

11 मई, 1998 को पाकिस्तान के हैदराबाद जिले के लतीफाबाद से इश्तियाक खान अपनी पत्नी सलीका, बेटी फौजिया रोजी और बेटे फारुख के साथ फीरोजाबाद आया था।

2 min read
Google source verification
Pakistani woman

Pakistani woman

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के पहले फीरोजाबाद के टीला मोहल्ले में खालू के यहां 20 साल पहले पाकिस्तान से आया परिवार लौटने के बहाने लापता हो गया। चार साल बाद एलआइयू ने परिवार को पकड़ लिया। मगर 17 साल की फौजिया हाथ नहीं आई। तब से फौजिया वांटेड चल रही थी। बीस साल तक चली लंबी तलाश के बाद अब राजस्थान के धौलपुर से फौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध तरीके से देश में इतने साल गुजारने वाली फौजिया को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

शादी में जयमाला के बाद हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

4043 शहरों के बीच हुए स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में आगरा को देश में 102वां स्थान, महापौर को मलाल

परिवार रिश्तेदार के घर ठहरा
11 मई, 1998 को पाकिस्तान के हैदराबाद जिले के लतीफाबाद से इश्तियाक खान अपनी पत्नी सलीका, बेटी फौजिया(17), रोजी और बेटे फारुख के साथ फीरोजाबाद आया था। 90 दिन के वीजा पर आया परिवार टीला मोहल्ला में रिश्तेदार के घर ठहरा। नियत समय पर पाकिस्तान रवानगी से पहले इश्तियाक गायब हो गया। एलआइयू ने तलाश शुरू की। लगभग एक दशक तक पुलिस को भनक तक नहीं मिली। 2012 में पता चला कि लापता पाकिस्तानी परिवार बिजनौर में है। पुलिस जब तक वहां पहुंचती, परिवार रुड़की पहुंच गया। 3 सितंबर, 2012 को एलआइयू ने रुड़की से परिवार को पकड़ लिया, मगर तब तक इश्तियाक की मौत हो चुकी थी। इश्तियाक की पत्नी सलीका, बेटे फारुख और रोजी पकड़े गए, लेकिन फौजिया का पता नहीं चला। एलआइयू को जानकारी हुई कि फौजिया शहर में रहने वाले रिजवान नाम के शख्स के साथ निकाह कर मुम्बई भाग गई है, मगर उसका पता नहीं खोजा जा सका।

यह भी पढ़ें

ताजनगरी से जुड़ी हैं राज बब्बर की यादें, जन्मदिन पर शेयर किए गए इन फोटो से हुईं ताजा

जयपुर के रास्ते आगरा आते पकड़ी गई
शुक्रवार की सुबह एलआइयू इंस्पेक्टर आरएस मीना को मुखबिर से सूचना मिली कि 20 साल से गायब चल रही फौजिया जयपुर के रास्ते आगरा आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद फौजिया के पीछे टीम दौड़ पड़ी, मगर तब तक वह आगरा से निकल चुकी थी। इसी बीच उसका मोबाइल नंबर हासिल हो गया और सुराग लगाते हुए पुलिस धौलपुर पहुंच गई। वहां एक रिश्तेदार के घर से फौजिया को हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर मीना ने बताया कि फौजिया के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 ए के तहत दक्षिण थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है। फौजिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सरोज कुमारी, रंजीत सिंह, राजकुमार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले सपा के इस नेता का बड़े स्तर पर मनेगा जन्मदिन

यह भी पढ़ें