
Aag
फिरोजाबाद। गृह क्लेश से तंग एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों को कमरे में बंद कर खुद को आग लगा दी। दो बच्चों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया। मामले की जानकारी उस समय हुई जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें—
थाना लाइनपार का है मामला
घटना शनिवार दोपहर की है। थाना लाइनपार के अस्पताल वाली गली में बंटी अपनी 32 वर्षीय पत्नी अनीता और आठ वर्षीय पुत्री रागनी, छह वर्षीय पुत्र अंशुल, पांच वर्षीय साहिल के साथ अपने मकान में रहता था। शनिवार की सुबह बटी की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद वह बेलदारी करने के लिए घर से निकल गया। इसी बीच क्रोध के चलते पत्नी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर लिया।
केरोसिन डालकर लगा ली आग
पत्नी ने चारों तरफ से बंद कमरे की कुंडी लगाकर तीनों बच्चों सहित आग लगा ली। इसकी जानकारी आस—पास के लोगों को भी नहीं चल सकी। जब काफी देर तक घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों को चिंता हुई। उन्होंने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
आस—पास के लोगों ने गेट तोड़ दिया। सामने बच्चे रागिनी, साहिल और अनीता का शव देख हड़कंप मच गया। जबकि अंशुल गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं अंशुल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें—
Published on:
18 Aug 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
