3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एक बार फिर कांवड़ियों के संयम की परीक्षा… रास्ते पर फेंके गए पशुओं के अवशेष, लोगों में फैला गहरा आक्रोश

फिरोजाबाद में रविवार की रात अचानक माहौल गर्म होने लगा, पुलिस की गाड़ियां भी भागने लगी। कोटवा चुंगी चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने मांस के लोथड़े सड़क पर फेंक दिए।

2 min read
Google source verification
Up news, kanwadiya, firozabad

फोटो सोर्स: पत्रिका, फिरोजाबाद में शांति भंग करने की कोशिश, कांवड मार्ग पर फेंके गए मांस के लोथड़े

रविवार की रात फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी चौराहा से कांवड़िए कांवड़ लेकर गुजरते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी गश्त पर थी लेकिन रविवार रात करीब 9:15 बजे कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से मुर्गे के कटे हुए पैर कांवड़ मार्ग पर फेंक दिए।

सूचना पर पहुंची भारी फोर्स

संयोग ठीक था कि ये अवशेष किसी कांवड़िए पर नहीं गिरे, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस अब अराजकतत्वों की पहचान में जुटी है।

कांवड़ियों के जाने वाले मार्ग पर फेंके गए मांस के लोथड़े

घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़ ने कहा कि पहला सोमवार अच्छे वातावरण में बीत गया लेकिन अराजक तत्वों को शांति पसंद नहीं और आज की रात आखिरकार माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो ही गई। घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोटला चुंगी चौराहा स्थित इटावा रोड पर बने ओवरब्रिज से किसी ने जानबूझकर मुर्गे के कटे पैर फेंक दिए। यह देख आसपास के लोग भड़क उठे और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ ही देर में रसूलपुर, उत्तर, रामगढ़ थाना प्रभारियों के साथ सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।

पशु अवशेषों को हटा कर मार्ग की हुई धुलाई, बरसाए गए फूल

इसके बाद पशु अवशेषों को हटवाया गया और सफाई कर्मियों से पूरे क्षेत्र की धुलाई कराई गई। मौके को पवित्र कर पुष्पवर्षा भी कराई गई, जिससे कांवड़ियों की आस्था को ठेस न पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कृत्य कुछ अराजकतत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की जल्द गिरफ्त में होंगे। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया। उत्तर क्षेत्र के ओवरब्रिज से कुछ अराजकतत्वों द्वारा पशु अवशेष फेंके गए थे, स्थान की सफाई करा दी है है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।