
फिरोजाबाद। मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट के मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध पहले से ही टूंडला थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मोबाइल लूट करने वाले इस गिरोह की काफी पहले से तलाश कर रही थी।
एसएसपी के निर्देशन में की कार्रवाई
आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस काफी चैकन्नी हो गई है। एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को इंस्पेक्टर थाना दक्षिण विजेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइक पर चार युवक आते नजर आए जो पुलिस को चेकिंग करता देख वापस भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
तलाशी पर मिले चोरी के मोबाइल
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से चोरी के करीब आठ मोबाइल दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम अमन शाक्य पुत्र सूरज सिंह निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद, विकास पुत्र पूरन सिंह निवासी हाल पता किरायेदार प्रमोद यादव मुरली नगर थाना दक्षिण स्थाई पता ग्राम नगला नधा थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी, भूरा उर्फ सन्नी पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम राजौरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद और प्रेम कुमार पुत्र राजकुमार निवासी हाल पता किरायेदार काली चरन मुरली नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद स्थाई पता नगला विश्नू थाना लाइनपार फिरोजाबाद हैं।
स्विफ्ट डिजायर मेें मिले अवैध असलाह
थाना उत्तर के एसएसआई अनिल कुमार को सूचना मिली कि कोटला रोड पर आशीर्वाद मैरिज होम के पास एक स्विफ्ट डिजाइर गाडी में अवैध तमंचे रखे हुए हैं। निकाय चुनाव में किसी गडबडी को लेकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस से अपने आप को घिरता देख आरोपियों ने तमंचे से पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड लिया। इनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम हेमन्त भारद्वाज पुत्र पूरन शर्मा, राजेन्द्र उर्फ बबलू भारद्वाज पुत्र पूरन शर्मा निवासीगण तेल मिल कम्पाउण्ड थाना उत्तर फिरोजाबाद, बबलू वर्मा पुत्र महावीर वर्मा निवासी ओझानगर थाना उत्तर फिरोजाबाद हैं।
ट्रैक्टर लूट के बदमाश दबोचे
विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में किसानों से ट्रैक्टर लूट की घटनाएं हो रही थीं। गुरूवार को सर्विलांस प्रभारी संजय सिंह और इंस्पेक्टर एसपी सिंह को सूचना मिली कि शीशीया पुल के पास नहर क पटरी पर कुछ बदमाश चोरी के ट्रैक्टर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को दबोच लिया जबकि चार आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों के पास से चोरी और लूट के चार ट्रैक्टर और तमंचा कारतूूस बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम छोटे उर्फ सत्येन्द्र यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला भजना, थाना एका फिरोजाबाद, विपिन उर्फ लालू यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वकेवर थाना महोवा जनपद इटावा, शैलू उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी नगला खिल्ली थाना निधौली कला एटा , नीटू यादव पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नगला बन्दी थाना अवागढ जनपद एटा, प्रेमचन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, पुत्र भर्ना खुर्द थाना बरसाना जनपद मथुरा, केशव देव पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी विकास नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा। इनके अलावा लालू यादव पुत्र रामगोपाल, प्रदीप यादव पुत्र रामगोपाल निवासी पिलख्तर जैत, नन्दन पाण्डेय पुत्र जायसी राम निवासी ग्राम मघेरा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा और पण्डित निवासी टापा पैठ थाना उत्तर फिरोजाबाद हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Published on:
17 Nov 2017 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
