
फिरोजाबाद। 20 फरवरी की रात मालगाड़ी से भिड़ी कालिंदी एक्सप्रेस के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। कालिंदी और मालगाड़ी दोनों ही बेपटरी हो गई थीं। कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे। ओएचई लाइन के तार टूट गए थे, जिसकी वजह से रेल मार्ग बाधित हो गया था। मात्र चार घंटे में इंजन को पटरी पर लाने वाली एआरटी टूंडला टीम के कार्य को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा टीम को पुरस्कृत राशि भेजी गई। मंत्रालय द्वारा कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई।
माल गोदाम के पास हुआ आयोजन
माल गोदाम के समीप कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटना में मदद करने वाले रेल कर्मचारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता अभिलाष कुमार ने एआरटी टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एआरटी इंचार्ज पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जिस कार्य को करने के लिए निजी कंपनी लाखों रूपए मांग रही थीं। उसी कार्य को एआरटी टीम ने बहुत कम लागत में पूरा किया। वरिष्ठ खंड अभियंता बलराम ने कहा कि इंजन को पटरी पर लाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए दूसरी पटरी डालकर इंजन को मुख्य पटरी पर लाने का काम किया गया था।
कालिंदी और मालगाड़ी के बीच हुआ था हादसा
जयकिशन अजवानी ने कहा कि 20 फरवरी की रात्रि कालिंदी और मालगाड़ी की भिड़ंत हुई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। ऐसी स्थिति मेें एआरटी टीम द्वारा चार घंटे में रेल के इंजन को पटरी पर लगाकर आवागमन सुचारू कराने में अपना योगदान दिया था। इसकी उच्चाधिकारियों और रेल मंत्रालय द्वारा सराहना की गई है। इस दौरान डीके जैन, जय किशन, पंकज श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, रूपकिशोर, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार, आशीष कुमार, अरविंद कुमार मीना, वाजिद अली, सुनील कुमार, शीतला प्रसाद, शान मोहम्मद, ओमकांत, सूरजपाल, लालाराम, हेमंत कुमार, महेश तोमर, विनीत कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार पचैरी, सोनू कुमार, वासी अहमद, श्याम सुंदर, एमडी साजिद, इमरान अहमद, रामकुमार, अजब सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, करन सिंह, महेश पिप्पल, साजन कुमार कर्दम, हितेन्द्र यादव, मनेन्द्र, धीरेन्द्र, दिनेश आदि मौजूद रहे।
Published on:
08 Oct 2017 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
