20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूंडला में दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी से लूट, भाग रहे बदमाशों से भिड़ी बहादुर छात्रा

11वीं की छात्रा ने किया पकड़ने का प्रयास, बाइक की टक्कर मारकर बदमाश फरार

less than 1 minute read
Google source verification
फौजी को लूटा

फिरोजाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को टूंडला के स्टेशन रोड पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी से एक लाख 96 हजार रुपए लूट लिए। 11वीं की छात्रा ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश उसे टक्कर मारकर भाग गए। टक्कर लगने से छात्रा घायल हो गईं। जहां लूट की घटना हुई, वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट तैनात रहता है। इसके बाद भी बदमाश लूट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।

बाइक पर सवार थे तीन बदमाश
टूंडला के जमुना बिहार कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी राकेश उपाध्याय शनिवार दोपहर को बैंक से एक लाख 96 हजार रुपए निकालकर ऑटो से घर आ रहे थे। जैसे ही वो ऑटो से उतरकर घर के लिए निकले। वैसे ही पीछे आ रहे पल्सर सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनसे बैग लूट लिया। ये देख वहां से गुजर रही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निधि ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उसे बाइक से टक्कर मार दी। जिसमें निधि घायल हो गई और बदमाश भाग गए।

एसएसपी भी मौके पर पहुंचे
पूर्व सैनिक ने भी शोर मचाया, लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बदमाश वहां से फरार हो गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉक्टर मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।


एसएसपी करेंगे छात्रा को सम्मानित
एसएसपी डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने वाली छात्रा निधि को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं एसएसपी ने यह भी कहा कि लूट की घटना का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।