31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने उठाया ये कदम, पढ़िए ये खबर

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सपा एमएलसी ने डीएम को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

2 min read
Google source verification
DM Neha sharma

DM Neha sharma

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हजारों की संख्या में मजदूर कारखानों में काम करते हैं। जिनकी सुविधाओं को लेकर आज तक कोई संगठन खड़ा नहीं हुआ। कारखानों में मजदूरों का शोषण किया जाता है। फिरोजाबाद की चूडियों और कांच के उत्पाद तैयार करने में मजदूर अपना खून पसीना बहाते हैं। बावजूद इसके उन्हें अपना हक नहीं मिल पाता है। मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए सपाइयों ने डीएम को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर समस्या का निदान कराए जाने की मांग की है।

आठ घंटे से अधिक लिया जा रहा काम
सपा एमएलसी डाॅ. दिलीप यादव ने कहा कि कारखानों में मजदूरों से आठ घंटे के स्थान पर जबरन 10 घंटे तक कार्य लिया जा रहा है। श्रमिकों की हाजिरी रजिस्ट्रर नंबर 12 पर अंकित नहीं कराई जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में भी तीन लाख के सपेक्ष 25 हजार मजदूरों का ईपीएफ कटता है। सभी मजदूरों को ईएसआई की सुविधा दी जाए।

चेक से होग भुगतान
श्रमिकों को चेक के माध्यम से भुगतान कराया जाए। श्रमिकों को मध्यान भोजन अवकाश नहीं दिया जाता, जिससे मजदूर अमानवीय तरीके से भोजन करने को मजबूर हैं। कारखानों में मजदूरों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय व विश्राम करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों को 1950 रुपये प्रति सैकड़ा तोड़ा की दर से मजदूरी को भुगतान किया जा रहा है। जबकि चूड़ी जुड़ाई में 20 श्रमिक नियोजितहो ते हैं। इससे उनकी न्यूनतम मजदूरी कम है, इसलिए चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की वास्तविक संख्या का आंकलन के लिए त्रिपक्षीय कमेटी गठित कराकर नया शासनादेश जारी किया जाए। ज्ञापन देने के द ौरान जिलाध्यक्ष सुमनदेवी सविता, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, रघुवीर सिंह सविता, बंटू कठेरिया, कमलेश यादव, अशोक यादव, देशदीपक यादव, विजय आर्या, जगमोहन यादव मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - आगरा यूनिवर्सिटी में तीन वर्ष के लिए था प्रतिबंध, उसी छात्र नेता ने किया अपनी क्लास में टॉप