
Sub Inspector
फिरोजाबाद। बरेली में तैनात एक दरोगा पत्नी की मौत के बाद डेढ़ महीने बाद ही दूसरी शादी रचाने जा रहा था। ये जानकारी जैसे ही दरोगा की बेटियों को हुई, तो तीनों बेटियां पुलिस को साथ लेकर विवाह स्थल पर विवाह रोकने पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा काटा। लेकिन दरोगा पिता के वहां न पहुंचने पर वे वापस लौट आईं।
मां को प्रताड़ित करते थे पिता
थाना सहपऊ हाथरस के गांव कोंकना निवासी महाराज सिंह बरेली पुलिस लाइन में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की वे शादी कर चुके हैं। घर पर दरोगा अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ अकेले रहते थे। बेटी का आरोप है कि उसके पिता उसकी मां को परेशान किया करते थे जिसके कारण मां अक्सर बीमार रहती थीं। बेटी का आरोप है कि उनकी मां की मौत अपने आप नहीं हुई बल्कि उन्हें पिता ने मारा है।
इलाज के दौरान मां की आॅक्सीजन निकाली
बेटियों का कहना है कि उसके पिता मां के साथ मारपीट करते थे। तबियत खराब होने पर मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके उपचार के लिए दरोगा पिता से रूपए मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। बेटी का कहना है कि उसके पिता ने इलाज के दौरान मां की आॅक्सीजन निकाल दी थी, जिसके कारण मां की मौत हो गई।
मां की मौत के बाद से ही शादी की फिराक में थे पिता
बेटियों का कहना है कि मां की मौत के बाद से ही दरोगा पिता दूसरी शादी करने की फिराक में था। लेकिन जैसे ही बेटियों को पता चला कि उनका पिता टूंडला के गांव बसई निवासी एक तलाकशुदा महिला के साथ उसायनी स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में शादी करने जा रहा है। वे अपने मामा प्रेम सिंह के साथ शादी रोकने के लिए विवाह स्थल पर पहुंच गईं और जमकर हंगामा काटा। इस बीच बेटियों ने पुलिस को भी वहां बुला लिया। काफी देर इंतजार करने के बाद दरोगा मंदिर में शादी करने नहीं पहुंचा तो पुलिस ने बेटियों को समझा बुझाकर उन्हें घर वापस भेज दिया।
Published on:
20 Mar 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
