
Synthetic milk
फिरोजाबाद। सोमवार सुबह सिंथेटिक दूध बनाने की शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने एटा रोड स्थित एक डेरी पर छापा मारा। टीम को मौके पर हजारों लीटर दूध के साथ ही प्रतिबंधिक केमिकल मिला। दूध व केमिकल के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
एसडीएम के नेतृत्व में की छापेमारी
सुबह करीब दस बजे खाद्य विभाग की टीम ने एसडीएम डॉ.सुरेश कुमार के नेतृत्व में एटा रोड स्थित बाल जती बाबा डेरी पर छापा मारा। टीम को मौके पर करीब 13000 लीटर दूध के साथ ही करीब दस लीटर प्रतिबंधित हाइड्रोजन पर ऑक्साइड केमिकल मिला। टीम के पहुंचते ही डेरी पर काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। दूध को बाहर खड़े टैंकर में ले जाने की तैयारी थी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि केमिकल का प्रयोग दूध को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है।
सफेद पानी रह जाता है दूध
केमिकल के प्रयोग से उसके सभी पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं। वह सिर्फ सफेद पानी बनकर रह जाता है। डेरी पर सिंथेटिक दूध बनाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर डेरी से दूध के दो नमूने लिए गए हैं। इसके साथ ही एक नमूना हाइड्रोजन पर ऑक्साइड केमिकल का लिया गया है। डेरी को नरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम नौपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस संचालित करते हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
न रखें कोई केमिकल
डेरी संचालक किसी भी प्रकार का केमिकल न रखें यदि जांच के दौरान कुछ मिलता है तो मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि नगर में मिलावटी खाद्य सामग्री किसी भी सूरत में नहीं बिकने दी जाएगी। लगातार खाद्य सामग्री के नमूने भरे जाएंगे। जहां भी मिलावटी सामान बिक रहा है, उसकी शिकायत दर्ज कराएं। टीम में खाद्य निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुनील शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Updated on:
26 Feb 2018 07:55 pm
Published on:
26 Feb 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
