
फिरोजाबाद। योगी सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुहागनगरी आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां तेज हो गई हैं। पूरा जिला प्रशासन व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने में लगा हुआ है।
इन योजनाओं का करेंगे सीएम योगी शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में हैलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे। वह यहां करीब डेढ़ घटे तक रूकेंगे। इस दौरान वह आशा, एएनएम समेत समाजहित में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इनके अलावा मक्खनपुर से नसीरपुर तक की सड़क का लोकार्पण करेंगे। यह सड़क 34 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है। राजकीय निर्माण निगम से बन रहे 10 सीटेड सार्वजनिक शौचालयों का नगर निगम क्षेत्र में करोडों की लागत से बनी नालियों का लोकार्पण करेंगे।
बुलाई गई हैं महिला प्रधान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए महिला प्रधान, महिला स्वच्छाग्रही, हर ब्लाक से शौचालय बनाने वाली 250-250 महिला लाभार्थी, गांव को ओडीएफ कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली महिलाओं की सूची भी जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराई गई है। इन महिलाओं को ब्लाक से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी समस्त एडीओ पंचायत को दी गई है।
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम रहेंगे। मेटल डिटेक्टर के अलावा कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वालों को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश किया जाएगा। बिना चेकिंग के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडीजी और आईजी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के आने से पूर्व मंगलवार शाम को एडीजी अजय आनंद और आईजी राजा श्रीवास्तव ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी को निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंत्रणा की।
Published on:
20 Mar 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
