21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी की पाठशाला में महापौर ने सीखा विकास का पाठ

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी महापौरों के साथ ली बैठक। विकाय कार्यों में तेजी के दिए निर्देश।

3 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पाठशाला में जिले की सातों निकायों से पहुंचे मेयर, चेयरमैनों ने काम करने के गुर सीखे। उनको हर प्रकार से सीएम ने समझाया कि आपको जनता के लिए काम करना है और एक अलग छाप छोड़नी है ताकि लोग आपको याद करते रहें और जनभावना से जो भी काम करेंगे उसमें आप उनकी मदद भी पूरी तरह लें। हर काम का समय निश्चित कर लें और उस समय सीमा में पूरा करें। इतना ही नहीं जो काम पूरा हो जाए उसको आगे भी चलाते रहें ताकि वह पूरी तरह सफल रहे। सीएम की कक्षा में मेयर, शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला , जसराना, एका और फरिहा के पालिकाध्यक्ष भी पहुंचे थे। महापौर नूतन राठौर ने बैठक के बाद नगर निगम क्षेत्र में कैसे काम करना है इसके बारे में हिन्दुस्तान को बताया।


पक्के आवास बनाकर गरीबों को देंगे

मेयर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में गरीबों को हम पक्का मकान बनाकर देंगे। इसके लिए गरीबों के पास उनकी खुद की जमीन होनी चाहिए और सरकार से मिलने वाले 2.50 लाख रुपये से मकान बनाकर दिया जाएगा। इसके लिए सर्वे किया जाएगा।


पेयजल आपूर्ति, पार्कों की दशा सुधरेगी

मेयर ने बताया कि अटल नवीनीकरण एवं शहरी रूपान्तरण मिशन के तहत अमृत योजना चलेगी। इसमें पानी की आपूर्ति बेहतर होगी, पार्कों का नवीनीकरण होगा, पौधारोपण कराएंगे और सीवरेज की समस्या को पूरी तरह हल कराया जाएगा।


गंदगी को जड़ से मिटाने पर रहेगा जोर

सुहागनगरी को स्वच्छता की रैंकिंग में अग्रणी करने के लिए गंदगी को जड़ से मिटाने पर जोर रहेगा। सीएम ने कहा है कि प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा शहर इसमें आने चाहिए। इसलिए डोर टू डोर कूड़ा उठेगा। नालियों से जो सिल्ट निकाली जाती है उसकी तत्काल सफाई होगी। लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि जनसहयोग से इस स्वच्छता में शहर का नाम आ सके।


12 महीनों में 12 संकल्प और उन्हें करेंगे पूरा

सीएम ने साफ कहा है कि 12 महीनों के लिए 12 संकल्प बनाकर उनके पास भेजे। एक संकल्प को एक महीने तक तेजी से काम होना है। इसके बाद दूसरे महीने में दूसरा संकल्प शुरू हो जाएगा लेकिन जैसे जैसे संकल्प आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे पीछे के संकल्पों पर अनवरत काम होता रहेगा ताकि लोगों को बदलाव दिखाई देता रहे।


खुले से शौचमुक्त को बनाएंगे टायलेट

खुले से शौचमुक्त के लिए अब सरकार ने चार हजार रुपए की बजाए 20 हजार रुपए तक देने की घोषणा की है। इसके लिए लोगों के पास जमीन हो और नगर निगम शौचालय बनवाएगा। इसके लिए एनजीओ और आम लोगों का सहयोग लिया जाएगा ताकि हर वार्ड में खुले में शौच जाने वालों को रोका जा सके।


अच्छा काम करने वाली संस्था होगी सम्मानित

मेयर ने बताया कि हम हर वार्ड में एक संस्था बनाएंगे और पूरे साल में जो भी संस्था अच्छा काम करेगी उसका कार्यक्रम कराकर भव्य तरीके से सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इससे अन्य संस्थाओं को आगे आकर बेहतर काम करने का मौका मिलेगा।


खुद अतिक्रमण हटा लें नहीं तो सख्ती होगी

मेयर ने बताया कि शहर में अब अतिक्रमण को लेकर बदलाव इसी महीने से दिखाई देगा। जो दुकानदार बाजार में अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लेते हैं, स्थायी फड़ बनवा लिए हैं उनको खुद इन्हें तोड़ने और अतिक्रमण को आगे रखकर नहीं बैठने की सलाह दी जाएगी। व्यापार मंडल के साथ बैठकें होंगी। एक सप्ताह का समय दिया जाएगा इसके बाद जो भी ऐसा करता मिलेगा नगर निगम प्रशासन सख्ती से निपटेगा और कार्रवाई भी करेगा। वहीं जो ठेले वाले मार्गों पर जाम के हालात पैदा करते हैं उनको नगर निगम की खाली जमीन मुहैया कराकर रोजगार दिया जाएगा ताकि उन्हें हटाने पर उनकी रोजी रोटी प्रभावित नहीं हो।