8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी धाम मंदिर में बड़ी चोरी, रात के अंधेरे में चोरों ने सोने चांदी के मुकुट, आभूषण, दान पात्र ले उड़े

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर से चोरों ने सोने चांदी के मुकुट आभूषण दान पत्र उठा ले गए। रात के अंधेरे में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी सुबह होते ही हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
Vaishno Devi Temple

वैष्णो धाम देवी मंदिर फिरोजाबाद

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर से गुरुवार की रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मंदिर से सोने चांदी के मुकुट आभूषण दान पात्र कर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का बारीकी से जांच किया। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Vaishno Devi Temple: फिरोजाबाद जिले के टूण्डला थाना के गांव उसायनी स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम मंदिर में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अब शातिर चोर देवी देवताओं को भी निशाना बना रहे हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।

मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां और मां वैष्णो देवी की पिंडी विराजमान

वैष्णो देवी मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां के साथ मां वैष्णो देवी की पिंडी भी है। मंदिर में चांदी के छत्र, सोने के मुकुट दान पात्र रहता था। मंदिर का मुख्य दरवाजा सड़क की तरफ तो दूसरा दरवाजा पीछे की तरफ खुलता है।

पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे चोर

मंदिर के प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बुधवार की रात चोरों ने पीछे के दरवाजे से घुसने के बाद कई ताला तोड़ा उसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गए। चोरों ने मां वैष्णो देवी का स्वर्ण मुकुट चांदी का छत्र और दान पत्र उठा ले गए। मंदिर के पुजारी सुबह जब पहुंचे तब ताले टूटे थे। सामान गायब मिला।

यह भी पढ़ें:Ram Mandir: अयोध्या में श्रद्धालुओं ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, सात दिनों में 18 लाख ने किया रामलला का दर्शन

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- चोरी कैसे हुई जांच की जा रही

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं। फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।