14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तशिल्पियों के लिए योगी सरकार कर रही ये काम, देखें वीडियो

कैबिनेट मंत्री ने बताया 25 और 26 मई को वाराणसी में लगेगा हस्तशिल्पियों का सम्मेलन।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Government

हस्तशिल्पियों के लिए योगी सरकार कर रही ये काम, देखें वीडियो

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने हस्तशिल्पियों को लेकर शीघ्र ही हस्तशिल्पिी सम्मेलन कराए जाने की बात कही। उन्होंने युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाली स्थिति में पहुंचाने का भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री ने सपा को अपहरण का उद्योग चलाने वाली पार्टी बताया।

निजी कार्यक्रम में आए थे

प्रदेश सरकार के कैबिनेट व खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पाद के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सपा को अपहरण का उद्योग चलाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं देगी दूसरों को रोजगार देने वाला बनाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 25 और 26 मई को बनारस में हस्तशिल्पियों का बहुत बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें विदेशी खरीददार भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में फैशन के उत्पादों को भी सम्मिलित किया जाएगा। हर गरीब तक योजना का लाभ न पहुंच जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संचार की कमी है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है।

पांच साल में होगा 70 साल से अधिक का विकास

उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश सरकार को मात्र एक वर्ष पूरा हुआ है। पांच साल में योगी सरकार इतना काम करा देगी जितना कांग्रेस 70 साल में नहीं करा पाई। सपा और बसपा पर हमलावार होते हुए उन्होंने कहा कि सपा अपहरण का उद्योग चलाती है। बसपा हाथी लगाने में विकास का पैसा खर्च कर देती है। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री रोजगार श्रम योजना, पं. दीन दयाल उपाध्याय योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ला रहे हैं इसका लाभ छोटी जातियों के लोगों को मिलेगा। इस दौरान दीपक राजौरिया, वृंदावन लाल गुप्ता, अखिलेश शर्मा, अरविंद पचैरी, राकेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।