
paneer corn chilli : हमें हमेशा ऐसा भोजन करने की सलाह दी जाती है जो पोषक तत्वों से भरपूर हो। अच्छी डायट के जरिए हमें फाइबर, कैल्शियम और प्रोटीन इंटेक पर ध्यान देना होता है। हालांकि, प्रोटीन सभी के लिए जरूरी है, लेकिन वजन कम करने वालों को इसकी मात्रा बढ़ानी चाहिए। एक्सरसाइज करने के बाद हमारी मसल्स ब्रेक हो जाती हैं, ऐसे में हीलिंग के लिए प्रोटीन जरूरी है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं पनीर से बनने वाली एक ऐसी डिश (paneer corn chilli) के बारे में जो प्रोटीन से भरपूर है। इसे आप नाश्ता-खाना के अलावा मिड टाइम स्नैकिंग के तौर पर भी खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पनीर कॉर्न चिली (paneer corn chilli) बनाने की आसान विधि।
पनीर कॉर्न चिली बनाने के लिए सामग्री (paneer corn chilli ingredient)
पनीर
शिमला, मिर्च, हरी, लाल, पीली
लहसुन
स्वीट कॉर्न
प्याज
हरी प्याज
नमक
ऑरिगेनो
काली मिर्च पाउडर
पनीर कॉर्न चिली बनाने की विधि (paneer corn chilli recipe)
पनीर कॉर्न चिली बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियां अच्छे से धो लें और फिर लंबाई में काटें। इसी के साथ पनीर को क्यूब्स में काटें और स्वीट कॉर्न उबालें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और फिर इसमे लहसुन डालकर भून लें। इसमें तीनों तरह कि शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न और प्याज डालें। इसे हल्का भून लें। फिर इसें पनीर के टुकड़े डालें और फिर मिक्स करें। 2 से 3 मिनट बाद इसमें नमक, ऑरिगेनो और काली मिर्च पाउडर डालें। मिक्स करने के बाद एंड में हरी पत्ता प्याज डालें, मिक्स करें और फिर सर्व करें।
Published on:
22 Jun 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफूड
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
