27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंगुलो और ऑडरेनेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच के लिए इक्वाडोर की टीम में शामिल

मार्को एंगुलो और जोएल ऑडरेनेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए इक्वाडोर की टीम में शामिल किया गया है। इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया 24 मार्च को सिडनी में और चार दिन बाद मेलबर्न में खेलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
football.jpg

एंगुलो और ऑडरेनेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच के लिए इक्वाडोर की टीम में शामिल।

मार्को एंगुलो और जोएल ऑडरेनेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए इक्वाडोर की टीम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि एफसी सिनसिनाटी मिडफील्डर एंगुलो और क्लब ब्रुग डिफेंडर ऑडरेनेज मंगलवार दोपहर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले थे, लेकिन मुख्य कोच फेलिक्स सांचेज ने अपने दस्ते में देर से शामिल करने का फैसला किया।


शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एनर वालेंसिया, गोंजालो प्लाटा, कार्लोस ग्रुएजो और जोस हटाडरे को चोट के कारण इक्वाडोर की मूल 24-मैन फ्रेंडली सूची से काट दिया गया था। इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया 24 मार्च को सिडनी में और चार दिन बाद मेलबर्न में मिलेंगे।

पहले इक्वाडोर के मैच होंगे

स्पेन के प्रबंधक सांचेज के तहत इक्वाडोर के पहले मैच होंगे, जिन्होंने अर्जेंटीना के गुस्तावो अल्फारो के दिसंबर से बाहर होने के बाद इस महीने की शुरूआत में टीम की कमान संभाली थी।

यह भी पढ़े - करो या मरो के मैच में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, देखें प्लेइंग 11