scriptबार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लेवांदोवस्की क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के विशेष क्लब में शामिल | Barcelona star striker robert Lewandowski joins the exclusive club of Cristiano Ronaldo and Lionel Messi | Patrika News
फुटबॉल

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लेवांदोवस्की क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के विशेष क्लब में शामिल

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांदोवस्की ने यूएफा चैंपियंस लीग में अपने 100 गोल पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनल मेसी के बाद वह तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 09:22 am

lokesh verma

robert Lewandowski
बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांदोवस्की ने यूएफा चैंपियंस लीग में अपने 100 गोल पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनल मेसी के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। लेवांदाेवस्की यूएफा चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले दुनिया के तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने स्टेड ब्रेस्ट के खिलाफ खेले गए मैच में 10वें और दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में गोल किए। उनके अलावा एक गोल दानी ओल्मो ने 66वें मिनट में दागा। इस मैच में बार्सिलोना ने फ्रांसीसी क्लब स्टेड ब्रेस्ट को 3-0 से हराया। बार्सिलोना की यह चौथी जीत है और वह 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।

मैंने सोचा नहीं था – रॉबर्ट लेवांदोवस्की

बार्सिलोना के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांदोवस्की ने ये उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि 100 गोल पूरे करना बहुत खास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी चैंपियंस लीग में 100 गोल कर पाऊंगा। मैं क्रिस्टियानो और मेसी के क्लब में शामिल होकर बेहद खुश हूं। बता दें कि कि लेवांदोवस्‍की ने 101 गोल 125 मैचों में पूरे किए हैं। 140 गोल के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं शीर्ष पर हैं तो 129 गोल के साथ लियोनल मेसी दूसरे पायदान पर हैं।

50 मिनट तक 3-0 की बढ़त के बावजूद मैनचेस्टर सिटी ने खेला ड्रॉ

मैनचेस्टर. अर्लिंग हॉलैंड के दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने अपने घरेलू मैदान पर नीदरलैंड्स के क्लब फेयेनोर्ड के खिलाफ 50 मिनट तक 3-0 की मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद जीत का मौका गंवा दिया। फेयेनोर्ड ने अंतिम 15 मिनटों में तीन गोल कर मैच 3-3 से ड्रॉ करा लिया। इस मैच में हॉलैंड ने 44वें व 53वें मिनट में, जबकि गुंडोगन ने 50वें मिनट में गोल किया। फेयेनोर्ड के अनीज हड्ज मौसा ने 74वें, सैंटियागो गिमनेज ने 82वें और डेविड हंको ने 89वें मिनट में गोल कर मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोक लिया। मैनचेस्टर सिटी की टीम पिछले छह मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

इंटर मिलान शीर्ष पर

इंटर मिलान ने केस्टेलो ल्यूकेबा के आत्मघाती गोल से आरबी लिपजिग को 1-0 से हराकर लीग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। इंटर मिलान 13 अंकों के साथ शीर्ष पर है। क्लब ने अब तक एक भी गोल नहीं खाया है। एक अन्य मैच में बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मन को 1-0 से, अटलांटा ने यंग बॉयज को 6-1 से और आर्सेनल ने स्पोर्टिंग लिस्बन को 5-1 से पराजित किया।

Hindi News / Sports / Football News / बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लेवांदोवस्की क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के विशेष क्लब में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो