31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2018 : इस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा फीफा विश्वकप, पांच बार बना है चैंपियन

रूस अपना पहला विश्व कप होस्ट कर रहा है और होस्ट होने की वजह से उसे डायरेक्ट एंट्री मिली है। क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता है।

2 min read
Google source verification
FIFA

FIFA 2018 : इस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा फीफा विश्वकप, पांच बार बना है चैंपियन

नई दिल्ली। फुटबॉल का महाकुम्भ कहा जाने वाल फीफा विश्वकप 14 जून से रूस में शुरू होने जा रहा है। ये फीफा दवार आयोजित किया गया 21वां फुटबॉल विश्व कप होगा। इस बार विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से 21 टीमों ने क्वालीफाइंग मुकाबलों के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है। रूस अपना पहला विश्व कप होस्ट कर रहा है और होस्ट होने की वजह से उसे डायरेक्ट एंट्री मिली है। क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता है।

ब्राज़ील ने जीते हैं सबसे ज्यादा विश्व कप
फीफा विश्वकप में सबसे अच्छा इतिहास ब्राजील का रहा है।ब्राज़ील ने अब तक खेले गए 20 विश्व कप में से सबसे ज्यादा बार 5 बार इस खिताब को जीता है। ब्राजील ने पहली बार साल 1958 में ये खिताब अपने नाम किया था और इसके बाद से वर्ष 1962, 1970, 1994 और 2002 में इस टीम ने इस कप पर अपना कब्जा जमाया। 2014 में ब्राज़ील ने विश्व कप होस्ट किया था लेकिन सेमीफइनल में जर्मनी का हाथों उन्हें बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जर्मनी ने ब्राज़ील को 7-1 से रौंदा था। ये ब्राज़ील की अब तक की सबसे बड़ी हार है।

आइए एक नजर डालते अब तक किस देश ने कितने विश्वकप जीते हैं-


















































टीम कितनी बार जीते साल
ब्राजील5 बार1958, 1962, 1970, 1994, 2002
जर्मनी4 बार1954, 1974, 1990, 2014
इटली4 बार1934, 1938, 1982, 2006
अर्जेंटीना2 बार1978, 1986
उरुग्वे2 बार1930, 1950
फ्रांस1 बार1998
इंग्लैंड1 बार1966
स्पेन1 बार2010

उरुग्वे ने जीता था पहला विश्वकप
फीफा विश्व कप की शुरुआत 88 वर्ष पहले 1930 में हुई थी। पहला विश्व कप उरुग्वे में खेला गया था और इसमें मैचों की कुल संख्या 18 थी। उस साल उरुग्वे ने ही ये ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया था। 1930 के बाद उरुग्वे सिर्फ एक विश्वकप और जीत पाया है। इसके बाद से लगातार फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 1938 यानी तीसरे विश्व कप के बाद से वर्ष 1950 यानी चौथे विश्व कप के बीच में किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। दूसरे विश्व युद्ध की वजह से इस समय अवधी के दौरान विश्व कप टूर्नामेंट नहीं खेला गया। 1950 में पहली बार भारत ने विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन जूतों की काम की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला और भारत फीफा विश्वकप में डेब्यू करने से चूक गया।