30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं बार फीफा बेस्ड फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानें इनके नाम से जुड़ी अनकही कहानी

पांचवीं बार बेस्ड फुटबॉलर बनते ही रोनाल्डो ने मेसी की बराबरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
Cristiano Ronaldo

नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2017 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए है। बेस्ड फुटबॉलर की रेस में रोनाल्डो को अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार से कड़ी टक्कर मिली। लेकिन अंत में रोनाल्डो अपने प्रदर्शन से सबको मात देते हुए बेस्ड फुटबॉलर बन गए। बता दें कि रोनाल्डो इससे पहले भी चार बार बेस्ड फुटबॉलर चुने जा चुके है। यह उनका पांचवां मौका था। रोनाल्डो पुर्तगाल के अलावा रियल मेड्रिड क्लब की ओर से भी खेलते है।

जिदान को मैनेजर ऑफ द इयर का खिताब
फुटबाल का आयोजन और संचालन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा ने बेस्ड फुटबॉलर के साथ-साथ बेस्ड मैनेजर के नाम का भी ऐलान किया। इस कैटगेरी में भी रियल मेड्रिड सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकली। बेस्ड मैनेजर का खिताब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान को चुना गया। बता दें कि जिदान की देखरेख में रियल मेड्रिड ने कई कामयाबी हासिल की है।

रोनाल्डो ने किए है 12 गोल
रोनाल्डो को बेस्ड फुटबॉलर का खिताब उनके प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है। रोनाल्डो इस साल चैंपियंस लीग में अपनी टीम की ओर से खेलते हुए 12 शानदार गोल करने में सफल रहे थे।

मेसी की बराबरी की
साल 2017 का बेस्ड फुटबॉलर बनते ही रोनाल्डो पांचवी बार ऐसा कारनामा करने वाले फुटबॉलर बन गए है। इसके साथ ही रोनाल्डो ने मेसी की बराबरी भी कर ली। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी ने भी पांच बार बेस्ड फुटबॉलर का खिताब जीता है। मेसी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोनाल्डो को एक साल और शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा।

नाम से जुड़ी ये है अनकही कहानी
रोनाल्डो आज पूरी दुनिया में फेमस है। उनके नाम की चर्चा तो हर कोई करता है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि रोनाल्डो को यह नाम क्यों दिया गया। दरअसल इस कहानी के हीरों अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति है। आपको याद होगा, रोनाल्ड रीगन नाम का एक अभिनेता। शायद यह याद न हो तो रोनाल्ड रीगन अमरीकी राष्ट्रपति तो याद ही होगें। रीगन राजनीति में आने से पहले मंझे हुए अभिनेता थे। फुटबॉलर रोनाल्डो के पिता रोनाल्ड रीगन के बहुत बड़े प्रशंसक थें। जब उनके यहां बच्चे का जन्म हुआ तब उन्होंने उसका नाम भी रोनाल्ड रीगन के नाम पर रोनाल्डो रख दिया।