
डूरंड कप की पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो जाएगी (Photo- IANS)
134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप की आयोजन समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष के टूर्नामेंट की कुल नकद पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो जाएगी। यह घोषणा कोलकाता में ट्रॉफी अनावरण समारोह के दौरान की गई। सिटी ऑफ जॉय एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ, सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के साथ-साथ तीन व्यक्तिगत पुरस्कारों को भी पुरस्कार राशि में हिस्सा मिलेगा।
डूरंड कप की तीन ट्रॉफियां यहां एओआई विजय दुर्ग में पश्चिम बंगाल सरकार के बिजली, आवास, युवा सेवा एवं खेल विभाग के प्रभारी मंत्री अरूप बिस्वास की उपस्थिति में प्रदर्शित की गईं, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
चांदी की तीन चमचमाती ट्रॉफियां, डूरंड कप, मूल पुरस्कार और शिमला ट्रॉफी (शिमला के निवासियों द्वारा 1904 में प्रदान की गई), साथ ही प्रेसिडेंट कप, जिसे विजेता स्थायी रूप से रखते हैं, का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अनावरण किया गया।
इस अवसर पर अरूप बिस्वास ने कहा, ''डूरंड कप के लिए मीडिया कवरेज में बढ़ोतरी और 23 अगस्त को ग्रैंड फिनाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति के साथ, माहौल उत्साहपूर्ण होने की उम्मीद है। मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन एससी और डायमंड हार्बर एफसी जैसे प्रमुख क्लबों के लिए टिकट आवंटन को भी अंतिम रूप दे दिया गया है ताकि प्रशंसकों की अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। स्टैंड में दर्शकों की जीवंत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन एससी और डायमंड हार्बर एफसी को 5,000-5,000 टिकटों का कोटा आवंटित किया गया है। हम सभी टीमों को एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।''
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने कहा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष टूर्नामेंट ने अपनी पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जो पहले 1.2 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 3 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इसके अलावा, तीन व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को तीन बिल्कुल नई एसयूवी भी प्रदान की जाएंगी। यह उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने और देश भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने के प्रति हमारी बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है।''
मेजर जनरल राजेश अरुण मोघे ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ''इस वर्ष, टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप के साथ जारी है। छह पूलों में विभाजित कुल 24 टीमें पांच राज्यों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिनमें से दो पूल यहीं कोलकाता में अपने मैच खेलेंगे। कोलकाता में एक क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल सहित 15 मैच होंगे। हमें चार होनहार जमीनी स्तर की टीमों - लद्दाख एफसी, साउथ यूनाइटेड एफसी, बोडोलैंड एफसी और रंगदाजीद यूनाइटेड एफसी - को एक मंच प्रदान करने पर भी गर्व है।''
कोलकाता दो ग्रुपों में कुल 15 मैचों की मेजबानी करेगा, जिनमें एक क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच शामिल हैं। ये मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन और किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले जाएंगे। ईस्ट बंगाल एफसी, इंडियन एयर फोर्स एफटी और डूरंड कप में पदार्पण कर रही नामधारी एफसी और बेंगलुरु स्थित साउथ यूनाइटेड एफसी को ग्रुप ए में रखा गया है।
ईस्ट बंगाल और साउथ यूनाइटेड एफसी 23 जुलाई को टूर्नामेंट के पहले मैच में आमने-सामने होंगे। पिछले साल के उपविजेता मोहन बागान सुपर जायंट, कोलकाता की एक और दिग्गज टीम मोहम्मडन एससी, सीमा सुरक्षा बल एफटी और कोलकाता की एक और टीम डायमंड हार्बर एफसी ग्रुप बी में खेलेगी, जिसमें मोहन बागान सुपर जायंट और मोहम्मडन एससी के बीच कोलकाता डर्बी 31 जुलाई को किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा।
Updated on:
18 Jul 2025 07:11 am
Published on:
18 Jul 2025 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
