
इंग्लैंड को 1966 में विश्व कप जिताने वाले महान फुटबॉलर बॉबी चार्लटन के निधन खेल जगत में मायूसी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज और इंग्लैंड की 1966 फीफा विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सर बॉबी चार्लटन का शनिवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 17 नवंबर को जब इंग्लैंड माल्टा के खिलाफ मैदान में उतरेगा तो वेम्बली स्टेडियम में बॉबी चार्लटन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बॉबी चार्लटन के निधन से खेल जगत में मायूसी का माहौल है।
बॉबी चार्लटन ने इंग्लैंड के लिए 106 मैचों में 49 गोल किए और 1966 में वर्ल्ड कप जीता। जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने 758 मैच में 249 गोल किए। प्रीमियर लीग क्लब के एक बयान में कहा गया है। हमारे क्लब के इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रिय खिलाड़ियों में से एक सर बॉबी चार्लटन के निधन के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड शोक में है।
बॉबी चार्लटन न केवल मैनचेस्टर या यूनाइटेड किंगडम में नहीं, बल्कि दुनिया भर में जहां भी फुटबॉल खेला जाता है, वो लाखों लोगों के लिए हीरो थे। अपने विश्व कप, एफए कप और यूरोपीय कप की सफलताओं के अलावा, सर बॉबी चाल्र्टन ने तीन प्रथम श्रेणी खिताब (1957, 1965, 1967) जीते। वह चार विश्व कप टीमों में शामिल होने वाले इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी बने रहे।
1966 विश्व कप से कुछ समय पहले, बॉबी चाल्र्टन को फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन प्लेयर ऑफ द ईयर और यूरोपीय फुटबॉलर ऑफ द ईयर भी नामित किया गया था।
Updated on:
22 Oct 2023 02:32 pm
Published on:
22 Oct 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
