Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या तुम पुरुष हो… इस एक सवाल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, महिला खिलाड़ी की आपबीती

England Footballer Cerys Vaughan: इंग्लैंड की 17 वर्षीय महिला फुटबॉलर सेरिस वॉन को ट्रांसजेंडर खिलाड़ी से एक साल पहले ये सवाल पूछना भारी पड़ कि क्‍या तुम पुरुष हो। उन्‍होंने कहा कि बस इसी एक सवाल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 11, 2025

England Footballer Cerys Vaughan: मैंने सिर्फ जिज्ञासावश उससे पूछ लिया था कि क्या तुम पुरुष हो? बस इस एक सवाल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। ये कहना है कि ब्रिटेन की 17 वर्षीय युवा महिला फुटबॉलर सेरिस वॉन का, जिन्होंने एक दोस्ताना मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से पूछा था कि क्या वे पुरुष हैं? दरअसल, वो खिलाड़ी ट्रांसजेंडर थी। इसके बाद फुटबॉल एसोसिएशन (FA) ने छह मैचों का प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि बाद में सेरिस के ऊपर लगे सभी आरोप एक अन्य सुनवाई के बाद वापस ले लिए गए, लेकिन सेरिस ने कहा कि यह केस करीब एक साल तक चला और इस दौरान मुझे काफी मानसिक प्रताड़ना से जूझना पड़ा।

पिछले साल की घटना

यह वाकया पिछले साल जुलाई 2024 का है। राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाली सेरिस लंकाशायर में स्थानीय महिला टीम के लिए खेल रही थीं। उन्होंने कहा कि मैच शुरू होने के बाद मैंने एक खिलाड़ी को देखा, जो पुरुष की तरह लग रही थी। मैं उसके पास गई और पूछा कि क्या तुम पुरुष हो। यह लड़कियों का मैच था और मुझे लगा कि शायद विपक्षी टीम महिला और पुरुष की मिक्स्ड टीम के साथ खेल रही है।

रेफरी से की थी शिकायत

सेरिस ने कहा कि मुझे अपनी सुरक्षा की भी चिंता थी। मैंने इस बारे में मैच रेफरी से भी बात की थी, जिन्होंने बताया कि वो उस खिलाड़ी के बारे में नहीं जानते। इसके बाद विपक्षी टीम की कप्तान ने हमें बताया कि वो ट्रांसजेंडर है और मुझे उससे यह सवाल नहीं पूछना चाहिए था।

एफए को मुझसे माफी मांगनी चाहिए

सेरिस ने कहा मेरे खिलाफ शिकायत कर दी गई और उसके बाद चली लंबी सुनवाई के बाद मुझे आरोपी ठहरा दिया गया। इस दौरान मैं डिप्रेशन में चली गई और मुझे काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा। मैं अपनी पढ़ाई और अपने खेल पर सही तरीके से फोकस नहीं कर सकी। मैं चाहती हूं कि एफए को गलत सुनवाई के लिए मुझसे मांफी मांगनी चाहिए।

अब ट्रांसजेंडर के खेलने पर लगा प्रतिबंध

कई सालों से एफए ने पुरुष से महिला बनीं ट्रांसजेंडर प्‍लेयर्स को महिलाओं के मैचों में खेलने की अनुमति दी है, बशर्ते कि उनका टेस्टोस्टेरोन स्तर कम हो। लेकिन इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि महिला की कानूनी परिभाषा जैविक लिंग पर आधारित है। ऐसे में एफए ने घोषणा की है कि वो एक जून से ट्रांसजेंडर प्‍लेयर्स के खेलने पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है।