20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA WC 2018: खिताब से एक कदम दूर खड़ी क्रोएशिया के बारे में अहम जानकारियां

अपनी खास संरचना, एग्रीकल्‍चरल और अलग इकोनॉमी के चलतेक्रोएशिया दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। आइए जानते हैं कोएशिया की इकोनॉमी, कल्‍चर और हिस्‍ट्री से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्‍ट्स के बारे में जो अभी तक आप नहीं जानते थे ।

2 min read
Google source verification
fifa 2018

FIFA WC 2018: जयपुर से भी कम लोग रहते है क्रोएशिया में, FIFA विश्व कप के फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

नई दिल्ली । फीफा विश्वकप के 21वें संस्करण में क्रोएशिया और फ्रांस के बीच आज लुझनिकी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । जहां फ्रांस ने तीसरी और तो क्रोएशिया ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। टूर्नामेंट से पहले ब्राजील, अर्जेटीना, बेल्जियम, स्पेन, इंग्लैंड और जर्मनी को खिताब का तगड़ा दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन वे क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सकीं।वहीं क्रोएशिया ने अपने मुकाबलों में इन बड़ी टीमों की तरह गलतियां नहीं दोहराईं और सबको चौकाते हुए फाईनल में आज वो फ्रांस से भिड़ेगी। यूरोप के इस छोटे से देश क्रोएशिया ने जिस तरह से सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई है । उसके बाद पूरी दुनिया इस छोटे से देश के बारे में जानने को उत्सुक हैं । आइये हम आपको बताते है इस छोटे से देश के बारे में वो सब कुछ जो इससे पहले आप नहीं जानते थे ।


1. क्रोएशिया के लोगों की बस फुटबॉल में ही नहीं बाकी खेलों में भी हमेशा से रुचि रही है। यहां तक कि हैंडबॉल में इस देश की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन का टाईटल हासिल करने के साथ-साथ दो बार ओलिंपिक में गोल्ड भी जीता है।

2. दर्जनों आइसलैंड और खूबसूरत समुद्र बिच होने के चलते क्रो‍एशिया को दुनिया भर से आने वाले टूरिस्‍ट्स से अच्‍छी कमाई होती है। आंकड़ों की मुताबिक, यहां की टोटल GDP में 20 फीसदी हिस्‍सा टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री का है।

3. अपने पारंपरिक फिशिंग कल्‍चर के लिए दुनिया भर में मशहूर क्रोएशिया में मछलियां खाई नहीं जाती । यहां के समुद्र में पकड़ी जाने वाली 90 फीसदी मछलियां ईटली समेत यूरोप के अन्‍य देशों में बेच दी जाती हैं।जहां क्रोएशिया के पड़ोसी देशों में 50 से 60 किलो सी-फूड खपत होती है वहीं इस देश के लोगों की औसत सालाना सी-फूड खपत मात्र 8.5 किलो है।

4. लगभग 27 साल पहले आजादी मिलने के बाद क्रोएशिया की जनता में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है।लेकिन टैक्‍स देने के मामले में यह भावना नहीं दिखती। आंकड़ों पर गौर करें तो मात्र 41 लाख की आबादी वाले इस देश में करीब 1.5 अरब यूरो टैक्‍स अनपेड है। लेकिन इसके साथ ही क्रोएशिया ऐसा देश है जहां नार्वे के बाद लोगों से सबसे ज्‍यादा टैक्‍स वसूला जाता है।

5. क्रोएशिया एक स्‍मोकिंग फ्री कंट्री है।इसके साथ ही क्रोएशिया दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां धूम्रपान करना प्रतिबंधित है।
इसके बाद भी यहां की सरकार तंबाकू पैदा करने वाले किसानों को प्रोत्‍साहित करने के लिए हर साल 70 लाख यूरो सब्सिडी के रूप में दे देती है।

6. क्रोएशिया में एक अलग तरह की एजुकेश सिस्‍टम है, यहां आज भी पारंपारिक रूप से बच्चों को शिक्षा दी जाती है । यही वजह है की यहां आप डिग्री से जुडी हुई नौकरियों में लोगों को काम करते कम ही देखेगें । यहां आप आसानी से इंजीनियर्स को खाना बनाते , लॉ ग्रेजुएट्स को कैब में ड्राइवर के रूप में या किसी फिलॉस्फर को आईटी में मैनेजर के रोल में देख सकते हैं ।