30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2022: 44 साल में दूसरी बार हो सकता है ऐसा, मेसी और एम्बाप्प के पास रोनाल्डो के इस रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

'गोल्डन बूट' अवॉर्ड की रेस में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और लियोनल मेसी सबसे आगे हैं। एमबाप्पे और मेसी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 5 गोल दागे हैं। 44 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 'गोल्डन बूट' का अवार्ड 6 से ज्यादा गोल दागकर अपने नाम किया हो। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है।

2 min read
Google source verification
fifa_golden.png

FIFA world cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना क्रोएशिया को 3-0 से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। वहीं आज दूसरे फ्रांस का मुक़ाबला मोरक्को से होगा। जैसे-जैसे फाइनल करीब आ रहा है। 'गोल्डन बूट' अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच रेस तेज हो गई है। इस वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ी गोल्डन 'बूट' अवॉर्ड के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

'गोल्डन बूट' अवॉर्ड की रेस में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और लियोनल मेसी सबसे आगे हैं। एमबाप्पे और मेसी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 5 गोल दागे हैं। अगर फ्रांस मोरक्के के खिलाफ सेमीफाइनल मुक़ाबला जीत जाती है तो एमबाप्पे को एक और मैच खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

दरअसल फीफा वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 'गोल्डन बूट' का अवार्ड 6 से ज्यादा गोल दागकर अपने नाम किया हो। यह उपलब्धि 20 साल पहले 2002 फीफा वर्ल्ड कप में ब्राज़ील के दिग्गज रोनाल्डो ने हासिल की थी। रोनाल्डो ने उस वर्ल्ड कप में आठ गोल दागे थे। इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ है। रोनाल्डो से पहले 1974 के विश्व कप में पोलैंड के ग्रेजगोर्ज लाटो ने सर्वाधिक सात गोल कर 'गोल्डन बूट' जीता था।













































































फीफा वर्ल्ड कप 'गोल्डन बूट' जीतने वाले खिलाड़ी का नाम देश गोल की संख्या
1978मारियो केंपसअर्जेंटीना
6 गोल
1982पाउलो रोसीपाउलो रोसी 6 गोल
1986गैरी लिनेकरइंग्लैंड6 गोल
1990सल्वातोर शिलाचीइटली 6 गोल
1994ओलेग सालेंकोरूस 6 गोल
1998डेवर सूकर क्रोएशिया6 गोल
2002 रोनाल्डो नजारियोब्राज़ील 8 गोल
2006मिरोस्लाव क्लोजजर्मनी 5 गोल
2010 थॉमस मुलरजर्मनी 5 गोल
2014जेम्स रॉड्रिगेजकोलंबिया 6 गोल
2018हैरी केनइंग्लैंड 6 गोल


किसी भी फीफा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 13 गोल करने का रिकॉर्ड फ्रांस के जूस्ट फांटेन के नाम है। उन्होंने 1958 के विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। 1970 के वर्ल्ड कप में थॉमस मुलर के पिता गर्ड मुलर ने 10 गोल किए थे। मुलर ने 1974 में भी चार गोल किए। फीफा विश्व कप के 92 साल के इतिहास में सिर्फ तीन ही ऐसे मौके आए हैं जब विश्व कप जीतने वाली टीम के फुटबॉलर ने 'गोल्डन बूट' जीता है। ऐसे में इस साल ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है। पहली बार यह उपलब्धि 1978 के विश्व कप में अर्जेंटीना के मारियो केंपस ने छह गोल कर हासिल की थी। उसके बाद 1982 में इटली के पाउलो रोसी ने छह गोल कर और 2002 में ब्राजील के रोनाल्डो ने 'गोल्डन बूट' जीता था।

Story Loader