30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2022: डिफेंडिंग चैंपियन सहित 4 विश्व विजेता मैदान में, देखें क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2022: आज से फाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे। टॉप-8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी। इनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, मोरेक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस अपना-अपना दमखम दिखाएंगी। इन आठ सितारों ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं।

2 min read
Google source verification
fifa_querter.jpg

fifa world cup 2022 Quarter Finals Schedule: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले आज से शुरू होने जा रहे हैं। इस साल इस टूर्नामेंट में कई सारे उलटफेर देखने को मिले। जहां एक तरफ गत विजेता फ्रांस का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं दूसरी स्पेन और चार बार की चैम्पियन जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम जैसी टीमें क्वार्टर फाइनल से पहले ही बाहर हो गईं।

आज से फाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे। टॉप-8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी। इनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, मोरेक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस अपना-अपना दमखम दिखाएंगी। इन आठ सितारों ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। क्रोएशिया की तरफ से मिडफील्डर इवान पेरिसिच, ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार, नीदरलैंड के फॉरवर्ड कोडी गाकपो, अर्जेंटीना के फॉरवर्ड लियोनल मेसी, मोरक्को के हाकिम जियेच, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इंग्लैंड के हैरी केन और फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे अपनी-अपनी टीमों को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।



































तारीख मैच समय स्टेडियम
9 दिसंबरक्रोएशिया vs ब्राजील8:30 PMएजुकेशन सिटी
10 दिसंबरनीदरलैंड vs अर्जेंटीना00.30 AMलुसैल
10 दिसंबरपुर्तगाल vs मोरक्को8:30 PMअल थुमामा
11 दिसंबरइंग्लैंड vs फ्रांस00.30 AMअल बायत


92 साल पुराने इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल राउंड में 4 टीमें ऐसी हैं, जो वर्ल्ड कप टाइटल जीत सकी हैं। शेष 4 को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला। ब्राजील ने 5, अर्जेंटीना ने 2 खिताब जीते हैं। जबकि इंग्लैंड और फ्रांस ने एक-एक टाइटल जीते हैं।


FIFA world cup 2022: किस चैनल पर होगी राउंड ऑफ 16 मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय फैंस फुटबॉल वर्ल्ड कप टीवी पर लुत्फ स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD पर उठा सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप के सभी मैचों को ऑनलाइन देखने के लिए आप जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Story Loader