5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2022: फैंस को दी गई सलाह, इस तरह के कपड़े पहनने से बचे

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में आयोजित हो रहा है। पर इससे पहले ही फैंस को एक सलाह दे दी गई है। क्या है यह सलाह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
fifa_world_cup_2022_qatar.jpg

FIFA World Cup 2022 - Qatar

4 साल में एक बार आयोजित होने वाला फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) इस साल कतर (Qatar) में खेला जाएगा। 20 नवंबर से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा। दुनियाभर के फुटबॉल फैंस इस वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में कतर जाकर इस टूर्नामेंट का तुत्फ उठाने की तैयारी में है। फुटबॉल फैंस इस दौरान सिर्फ खेल ही नहीं देखते, पर पार्टी, डांस और इस तरह की दूसरी गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं। पर इस साल फैंस के इन सभी प्लान्स पर पानी फिर सकता है।


कतर में सख्त नियम लागू

कतर एक इस्लामिक बाहुल्यता वाला देश है। ऐसे में फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कतर में सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। इन नियमों के अनुसार फैंस लेट नाईट पार्टी, शराब, स्मोकिंग, ड्रग्स, डांस और तरह की दूसरी गतिविधियों का मज़ा नहीं ले पाएंगे। कतर में समलैंगिकता, विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध स्थापित करना और विवाह के बाद किसी अन्य साथी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना अपराध है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप के दौरान भी फैंस को इसका खास ध्यान रखना होगा और विवाह के अलावा शारीरिक संबंध स्थापित करने से बचना होगा। इतना ही नहीं, इन फैंस को कपड़े भी बहुत ही सोच-समझकर पहनने होंगे।

वर्ल्ड कप के दौरान कतर में इस तरह के कपड़े पहनने से बचे

कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए लागू किए गए नए नियम के अनुसार फैंस को उत्तेजक कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। साथ ही मैच के दौरान उन्हें अपनी शर्ट उतारने की भी मनाही है। फैंस भड़काऊ स्लोगन वाले कपड़े भी नहीं पहन सकते। वहीँ महिलाओं को अपने कंधे और घुटनों को पूरी तरह ढंक के रखना होगा। नियमों को तोड़ने पर सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है। इस बात की जानकारी फीफा की वेबसाइट पर भी शेयर किए गई है।


यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani ने Liverpool FC खरीदने में दिखाई दिलचस्पी, संभावित खरीददारों की रेस में हुए शामिल