scriptहैरी कैन ने हैट्रिक के साथ बुंदेसलीगा में बनाया सबसे तेज 50 गोल का रिकॉर्ड | Harry Kane sets record for fastest 50 goals in Bundesliga with hat-trick | Patrika News
फुटबॉल

हैरी कैन ने हैट्रिक के साथ बुंदेसलीगा में बनाया सबसे तेज 50 गोल का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल हैरी केन की हैट्रिक के दम पर बार्यन म्यूनिख ने बुंदेसलीगा मुकाबले में ऑग्सबर्ग को 3-0 से करारी शिकस्त दी। बार्यन म्यूनिख की जीत के हीरो हैरी केन रहे, जिन्होंने हैट्रिक लगाई और इस लीग के इतिहास में सबसे तेज 50 गोल करने वाले खिलाड़ी बने।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 09:24 am

lokesh verma

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर हैरी केन की हैट्रिक के दम पर बार्यन म्यूनिख ने बुंदेसलीगा मुकाबले में ऑग्सबर्ग को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत से टीम ने तालिका में 29 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बार्यन म्यूनिख अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसने 11 मैचों में नौ जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। वहीं, ऑग्सबर्ग को 11 मैचों में पांचवीं हार मिली है। वह तालिका में 13वें पायदान पर है।

जीत का हीरो: हैरी ने अर्लिंग हॉलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा

बार्यन म्यूनिख की जीत के हीरो हैरी केन रहे, जिन्होंने हैट्रिक लगाई और इस लीग के इतिहास में सबसे तेज 50 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। हैरी केन ने बोरुसिया डोर्टमंड के खिलाड़ी अर्लिंग हालैंड का रेकॉर्ड तोड़ा, जो अब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हैं। हैरी केन ने 43 मैचों में 50 गोल ठोके जबकि हालैंड ने 50 मैचों में यह रेकॉर्ड बनाया था।

इंजुरी टाइम में दागे दो गोल

इस मैच में सभी तीन गोल दूसरे हाफ में हुए। हैरी केन ने 63वें मिनट में पेनल्टी पर बार्यन म्यूनिख को बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने निर्धारित 90वें मिनट के बाद मिले इंजुरी टाइम के तीसरे और पांचवें मिनट में दनादन दो गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी।

Hindi News / Sports / Football News / हैरी कैन ने हैट्रिक के साथ बुंदेसलीगा में बनाया सबसे तेज 50 गोल का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो