
इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर हैरी केन की हैट्रिक के दम पर बार्यन म्यूनिख ने बुंदेसलीगा मुकाबले में ऑग्सबर्ग को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत से टीम ने तालिका में 29 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बार्यन म्यूनिख अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसने 11 मैचों में नौ जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। वहीं, ऑग्सबर्ग को 11 मैचों में पांचवीं हार मिली है। वह तालिका में 13वें पायदान पर है।
बार्यन म्यूनिख की जीत के हीरो हैरी केन रहे, जिन्होंने हैट्रिक लगाई और इस लीग के इतिहास में सबसे तेज 50 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। हैरी केन ने बोरुसिया डोर्टमंड के खिलाड़ी अर्लिंग हालैंड का रेकॉर्ड तोड़ा, जो अब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हैं। हैरी केन ने 43 मैचों में 50 गोल ठोके जबकि हालैंड ने 50 मैचों में यह रेकॉर्ड बनाया था।
इस मैच में सभी तीन गोल दूसरे हाफ में हुए। हैरी केन ने 63वें मिनट में पेनल्टी पर बार्यन म्यूनिख को बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने निर्धारित 90वें मिनट के बाद मिले इंजुरी टाइम के तीसरे और पांचवें मिनट में दनादन दो गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी।
Published on:
24 Nov 2024 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
