30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने जीता त्रिकोणीय फुटबॉल सीरीज, सेंट किट्स एंड नेविस से आखिरी मुकाबला रहा ड्रॉ

मुबंई में खेले जा रहे त्रिकोणीय मुकाबले को भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने नाम कर लिया है।

2 min read
Google source verification
indian football team

नई दिल्ली। मुबंई में खेले जा रहे त्रिकोणीय मुकाबले को भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने नाम कर लिया है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने सेंट किट्स एंड नेविस को ड्रा पर रोक कर सीरीज को अपनी झोली में डाल लिया। आपको बता देें कि सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम को एक ड्रा की जरुरत थी। जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया गया। भारतीय टीम ने यह सीरीज चार अंकों के अंतर से अपने नाम किया।

ऐसा रहा मुकाबला

इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से एक-एक गोल किया गया। मैच में गोल की शुरुआत भारत की ओर से हुई। पहला गोल जैकीचंद सिंह ने 38वें मिनट में किया। इसके बाद सेंट किट्स एंड नेविस की ओर से एमोरी गवौने ने गोल किया। एमोरी ने 78वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद से मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो पाया।

सीरीज तो जीतें लेकिन विजय रथ पर लगी लगाम

भारतीय टीम सीरीज तो बेशक जीत लिया, लेकिन टीम का विजय रथ रुक गया। गौरतलब हो कि इस मुकाबले से पहले भारत ने लगातार 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इस मुकाबले से पहले मैच में भारत ने मॉरीशस को 2-1 से हराया था। फीफा की रैंकिंग में भारत इस समय 97वें स्थान पर है। वहीं, सेंट किट्स एंड नेविस की रैंकिंग इस समय 125 है।

एशियन कप क्वालिफाइंग का अभ्यास माना गया था इस सीरीज को

इस टूर्नामेंट को एशियन कप क्वालिफाइंग मैच की तैयारी माना जा रहा है। भारत को 5 सितंबर को मकाऊ से एशियन कप क्वालिफाइंग मैच खेलना है। भारत के चीफ कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने युवाओं को मौका देने के लिए इस टूर्नामेंट में अंडर-23 टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। कोंस्टेनटाइन ने कहा, “हम अगले मैच में अटैकिंग फुटबॉल खेलेंगे। शुरू के 15 मिनट के बाद हमारा डिफेंस कमजोर होने लगता है। इसलिए हमारा पूरा जोर अटैकिंग फुटबॉल पर रहेगा।