29 सितंबर से हो रहा है आगाज -
आईएसएल के चार सीजनों का अब तक आयोजन हो चुका है। अब इसके पांचवे सीजन का आयोजन होने जा रहा है। आईएसएल के पांचवें सीजन का आगाज 29 सितम्बर को दो बार के विजेता एटीके और दो बार के उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से होगा। यह मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीन ब्रेक में खेला जाएगा सीजन-
लीग के पांचवें सीजने में कुल तीन ब्रेक होंगे और तीसरे ब्रेक से पहले तक सभी टीमें 12 दौर में कुल 59 मैच खेलेंगी। पहला ब्रेक 8 से 16 अक्टूबर और दूसरा ब्रेक 12 से 20 नवंबर तक होगा। एएफसी एशियन कप में भाग लेने वाली भारतीय फुटबाल टीम की तैयारियों के मद्देनजर तीसरा ब्रेक 17 दिसंबर से लिया जाएगा।
शाम 7.30 से शुरू होंगे मुकाबले-
पांचवें सीजन का दूसरा मुकाबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयन एफसी और पिछले सीजन की उपविजेता बेंगलुरू एफसी से होगा। लीग के सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे और 2019 में हाने वाले मैचों के तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। आईएसएल ओपनिंग शेड्यूल के जारी होते ही भारतीय फुटबॉल प्रेमी की आंखे चमक चुकी है।