
Inter Milan Lift Serie a Trophy: लाजियो के खिलाफ मैच के दौरान इंटर मिलान के फैंस की सांसें लगभग रुक गई थीं, लेकिन रोमांचक मैच के अंतिम क्षणों में डेंज़ल डमफ्रिज के गोल ने इंटर मिलान को हारने से बचा लिया। इसके बाद इंटर मिलान ने लाजियो के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के बाद सीरी ए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दें कि इंटर मिलान ने पहले ही अप्रैल में अपना 20वां सीरी ए खिताब सुरक्षित कर लिया था और अपनी मजबूत टीम के साथ अपने अंतिम घरेलू मैच में प्रवेश किया था।
इंटर मिलान बनाम लाजियो के मुकाबले में मार्कस थुरम ने शुरुआती मिनटों में एक सुनहरा मौका गंवा दिया। जब लाजियो के गोलकीपर इवान प्रोवेडेल ने उनके शॉट का शानदार बचाव किया। इसके बाद भी कई ऐसे मौके आए, जब दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया।
लाजियो के लिए 32वें मिनट में दाइची कामदा ने पहला गोल दागकर 1-0 से बढ़त दिलाई। यहां से इंटर मिलान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं, लेकिन इंटर मिलान के लिए 87वें मिनट में डेंजल डमफ्रिज ने गोल मारते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। इस तरह एक राउंड शेष रहते इंटर ने 93 अंक अर्जित कर लिए हैं। जबकि लाजियो ने सातवां स्थान हासिल किया है।
Published on:
20 May 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
