5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भारतीय खिलाड़ी के घर भी आने वाला है नन्हा मेहमान, ISL ट्रॉफी के बाद पत्नी ने दी गुडन्यूज

मोहन बागान सुपर जायंट के कप्तान सुभाशीष बोस के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। यह गुडन्यूज उन्होंने आईएसएल ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस के साथ साझा की।

less than 1 minute read
Google source verification
Kasturi Chhetri

ISL 2024-25 Winner Captain: मोहन बागान सुपर जायंट के कप्तान सुभाशीष बोस और उनकी पत्नी कस्तूरी छेत्री ने खुलासा किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोड़े ने रविवार को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) 2024-25 सीजन के फाइनल में बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) पर मोहन बागान सुपर जायंट (Mohun Bagan Super Giants) की 2-1 से जीत के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह खबर दी।

इंस्टाग्राम पर, कस्तूरी ने लिखा, "हमने उम्मीद की थी, और हमने प्रार्थना की थी, और अब हम यह कहने के लिए उत्साहित हैं…हमारा छोटा सा चमत्कार रास्ते में है।" इस कपल द्वारा साझा किए गए वीडियो में, सुभाशीष को अपनी पत्नी को पदक प्रदान करते और उसके पेट को चूमते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य पोस्ट में, कस्तूरी ने लिखा, "प्यार और खुशी से भरा पेट।"

शनिवार को, एमबीएसजी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीग डबल को सफलतापूर्वक अपने नाम किया, इस सीजन में पहले ही आईएसएल शील्ड जीत चुके हैं, और अपने घर पर मौजूदा अभियान को अपराजित समाप्त किया है। वे मुंबई सिटी एफसी (2020-21) के बाद एक ही सीजन में लीग शील्ड और आईएसएल कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गए।

ये भी पढ़ें: 245 रन नहीं हुआ पंजाब किंग्स से डिफेंड, कोच ने बताई कहां हुई सबसे बड़ी चूक