
LaLiga: फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए रियाल मैड्रिड की ओर से लगातार पांचवें मैच में गोल दागा। एम्बापे इस सीजन में स्पेनिश क्लब के लिए ला लीगा के पांच मैचों में छह गोल कर चुके हैं, जबकि उन्होंने सभी टूर्नामेंटों में खेले नौ मैचों में सात गोल किए हैं। इस मैच में रियाल मैड्रिड ने अलावेस को 3-2 से शिकस्त दी। रियाल की ओर से लुकास वाजक्वेज ने पहले ही मिनट में गोल किया, जबकि एम्बापे ने 40वें और रोड्रिगो ने 48वें मिनट में गोल दागे।
स्पेनिश ला लीगा में रियाल मैड्रिड की टीम 39 मैचों से अजेय चल रही है। इसमें पिछले सत्र की 29 जीत और 10 ड्रॉ भी शामिल हैं। हालांकि अलावेस ने 85वें मिनट में कार्लोस बेनाविदेज और 86वें मिनट में किके गार्सिया के गोल की मदद से वापसी की अच्छी कोशिश की, लेकिन अंतिम क्षणों में कुछ अच्छे मौके मिलने के बावजूद वह बराबरी नहीं कर पाया।
Published on:
26 Sept 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
