27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LaLiga: रियाल मैड्रिड ने अलावेस को 3-2 से दी शिकस्त 

LaLiga: स्पेनिश ला लीगा में रियाल मैड्रिड की टीम 39 मैचों से अजेय चल रही है। 39वें मैच में रियाल मैड्रिड ने अलावेस को 3-2 से शिकस्त दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Real Madrid beat Alaves

LaLiga: फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए रियाल मैड्रिड की ओर से लगातार पांचवें मैच में गोल दागा। एम्बापे इस सीजन में स्पेनिश क्लब के लिए ला लीगा के पांच मैचों में छह गोल कर चुके हैं, जबकि उन्होंने सभी टूर्नामेंटों में खेले नौ मैचों में सात गोल किए हैं। इस मैच में रियाल मैड्रिड ने अलावेस को 3-2 से शिकस्त दी। रियाल की ओर से लुकास वाजक्वेज ने पहले ही मिनट में गोल किया, जबकि एम्बापे ने 40वें और रोड्रिगो ने 48वें मिनट में गोल दागे।

लीग में 39 मैच से अजेय है रियाल मैड्रिड

स्पेनिश ला लीगा में रियाल मैड्रिड की टीम 39 मैचों से अजेय चल रही है। इसमें पिछले सत्र की 29 जीत और 10 ड्रॉ भी शामिल हैं। हालांकि अलावेस ने 85वें मिनट में कार्लोस बेनाविदेज और 86वें मिनट में किके गार्सिया के गोल की मदद से वापसी की अच्छी कोशिश की, लेकिन अंतिम क्षणों में कुछ अच्छे मौके मिलने के बावजूद वह बराबरी नहीं कर पाया।