6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोपा अमेरिका: खिताब जीतने के तुरंत बाद मेसी ने परिवार को किया वीडियो कॉल

कोपा अमेरिका ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी का पहला खिताब है, कुछ ऐसा जो उन्हें लंबे समय तक नहीं मिला। फाइनल में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके।

2 min read
Google source verification
lionel messi

lionel messi

अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने 1993 के बाद पहली बार अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका कप जीतने के तुरंत बाद माराकाना स्टेडियम से अपने परिवार को फोन किया। यह मनमोहक क्षण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हरा दिया। इसके बाद मेसी ने अपनी पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो को फोन किया। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि मेसी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के बेहद करीब हैं, जो इस समय बार्सिलोना के कैंप नोउ में रह रहे हैं। पिच के बीच में, मेसी एंटोनेला के साथ लाइव वीडियो कॉल पर थे, अपने विजेताओं के पदक को बहुत खुशी और गर्व के साथ दिखा रहे थे।

स्क्रीन शॉट किया साझा
इंस्टाग्राम पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एंटोनेला ने लिखा, तुम्हारी खुशी मेरी है! बधाई हो, मेरा प्यार। एंटोनेला ने अपने तीन बच्चों - थियागो, मातेओ और सिरो के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया - अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका खिताब के लिए 28 साल के इंतजार को समाप्त करने के बाद एक जश्न का गीत गाते हुए। वामोस अर्जेंटीना कैप्शन के साथ वीडियो को केवल दो घंटों में 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें— कोपा अमेरिका: 28 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी का सपना पूरा

यह भी पढ़ें— यूरो कप: 55 साल का इंतजार खत्म, डेनमार्क को हरा फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

फाइनल में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके
कोपा अमेरिका ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी का पहला खिताब है, कुछ ऐसा जो उन्हें लंबे समय तक नहीं मिला। फाइनल में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके। लेकिन फिर भी उन्होंने 'Golden Boot award' के लिए नेमार को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में पांच गोल किए और समान संख्या में एसिस्ट भी किया। एंजेल डि मारिया के 22वें मिनट में किए गए गोल ने अर्जेंटीना को शुरूआती बढ़त दिला दी थी। ब्राजील ने बराबरी करने की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे।