
Lionel Messi Injury Update: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने उम्मीद जताई है कि कोपा अमरीका कप के फाइनल में कोलंबिया पर उनकी टीम की 1-0 की जीत के दौरान लगी टखने की चोट से वह जल्दी उबर जाएंगे। 37 वर्षीय खिलाड़ी को मैच के 66वें मिनट में कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी का पीछा करते समय पैर मुड़ जाने के कारण टखने में चोट आई है। मेसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि शुक्र है कि मैं ठीक हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही फिर से मैदान पर वह काम करूंगा, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।
वहीं, सैंटियागो बर्नब्यू में मंगलवार को प्रशंसकों की भीड़ के सामने किलियन एम्बापे को रियाल मैड्रिड के नए खिलाड़ी के रूप में पेश किया गया। फ्रांसीसी स्ट्राइकर ने इस साल की शुरुआत में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को एक स्वतंत्र एजेंट के रूप में छोड़ने के बाद स्पेनिश क्लब में अपना बहुप्रतीक्षित कदम पूरा किया।
25 वर्षीय खिलाड़ी को इससे पहले रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज नंबर नौ की जर्सी भेंट की। इस समारोह में क्लब के दिग्गज जिनेदिन जिदान भी शामिल हुए। गौरतलब है कि एम्बापे ने रियाल मैड्रिड के साथ पांच साल का करार किया है, जिसके लिए उन्हें हर साल 15 मिलियन यूरो यानि करीब 1.36 अरब रुपए मिलेंगे।
रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद एम्बापे ने कहा, आज मेरा सपना पूरा हुआ। मैं बहुत खुश हूं। मैड्रिड आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने बचपन से रियाल मैड्रिड के लिए खेलने का सपना देखा था और आज यह सच हो गया।
Updated on:
13 Aug 2024 01:21 pm
Published on:
17 Jul 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
