7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक स्थगित

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ( All India Football Federation ) की कार्यकारी समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।    

2 min read
Google source verification
AIFF

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक स्थागित

नई दिल्ली। इंटरकॉन्टिनेंटल कप ( intercontinental cup ) से पहले भारतीय फुटबॉल टीम मुंबई में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है। मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी है। इस बीच भारतीय फुटबॉल से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। तीन जुलाई को होने वाली अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ( All India Football Federation ) की कार्यकारी समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

कार्यकारी समिति की बैठक अब 9 जुलाई को होगी

बताया जा रहा है कि भारतीय फुटबॉल को चलाने वाली संस्था अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की बैठक अब
नौ जुलाई को होगी। एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रता दत्ता ने कहा कि कार्यकारी समिति की बैठक अब 9 जुलाई को होगी।

बैठक में भारतीय फुटबाल के रोडमैप को लेकर होनी थी चर्चा

AIFF भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटा है। इसी क्रम में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति बैठक में भारतीय फुटबाल को आगे बढ़ाने के रोडमैप के अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन अज्ञात कारणों से बैठक को टालना पड़ा।

बार्सिलोना में फिर से वापसी करना चाहते हैं नेमार- जोर्डी काडरेनेर

किंग्स कप में तीसरे स्थान पर रहा था भारत

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के प्रयासों से पिछले कुछ सालों में भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है। इसी महीने थाईलैंड में हुए किंग्स कप में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी। भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार के पीछे मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन को भी बड़ी वजह माना जा रहा है।

महिला फुटबॉल विश्व कप: स्पेन को 2-1 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा अमरीका