
neymar
लंदन। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ( Barcelona ) के उपाध्यक्ष जोर्डी काडरेनेर ने दावा किया है कि नेमार ( Neymar ) फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन को छोड़ स्पेनिश क्लब में वापसी चाहते हैं।
जोर्डी ने कहा है कि नेमार के साथ अभी क्लब ने कोई संपर्क नहीं किया है। नेमार चार साल तक बार्सिलोना में थे। नेमार 2017 में फ्रांस के क्लब में गए थे, लेकिन वह वहां अपने पैर जमाने में संघर्ष करते दिख रहे हैं।
जोर्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जो मुझे मालूम है उसके मुताबिक नेमार वापसी चाहते हैं। लेकिन यह कहना कि हम उन्हें दोबारा टीम में लाने के लिए संपर्क कर रहे हैं, मैं इससे सहमत नहीं हूं।"
उन्होंने कहा, "हम इस समय किसी को भी भर्ती करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, खासकर यह खिलाड़ी जिससे हमने कोई संपर्क नहीं किया है।"
Published on:
27 Jun 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
