11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी के 10 दिन बाद ही स्टार खिलाड़ी और उनके भाई की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

Car Accident Case: लिवरपूल के 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी डियोगो जोटा और उनके भाई की कार हादसे में मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, कार जोटा ही चला रहे थे। लेकिन उसकी रफ्तार काफी अधिक थी, जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 09, 2025

Diogo Jota and Andre Silva Death

Diogo Jota and Andre Silva Death (Photo Credit: IANS)

Car Accident Case: पिछले सप्ताह लिवरपूल और पुर्तगाल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में स्पेनिश पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि दुर्घटना के समय जोटा ही गाड़ी चला रहे थे और उसकी रफ्तार काफी अधिक थी, जिसकी वजह से ये दर्दनाक घटना घटी है। इस हादसे में 28 और 25 वर्षीय दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार, रात करीब 12:30 बजे उत्तर-पश्चिमी स्पेन के सेर्नाडिला शहर के पास ए-53 राजमार्ग पर हुई।

स्‍पीड अधिक होने के चलते सड़क से उतरी लेम्बोर्गिनी कार 

बताया जा रहा है कि दोनों भाई पुर्तगाल से स्पेन के उत्तरी तट पर स्थित सेंटेंडर लिवरपूल के साथ प्री-सीजन प्रशिक्षण शुरू करने के लिए जा रहे थे। उनकी लेम्बोर्गिनी कार जिसकी गति अधिक थी, सड़क से उतर गई और कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई थी। घटनास्थल से जला और बिखरा हुआ मलबा मिला था।

सर्जरी के चलते डॉक्‍टर ने विमान यात्रा से मना किया था

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मामूली सर्जरी के बाद जोटा को विमान यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी। स्पेनिश सिविल गार्ड की ओर से मंगलवार को बताया गया कि अब तक के सभी सबूत इस बात का संकेत देते हैं कि जोटा ही स्पोर्ट्स कार चला रहे थे। वाहन राजमार्ग के लिए निर्धारित गति सीमा (120 किमी/घंटा) से काफी अधिक गति से चल रहा था। बयान में कहा गया कि अन्य बातों के अलावा, वाहन के पहियों के निशानों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल अंतिम रिपोर्ट का आना बाकी है।

10 दिन पहले ही बचपन की प्रेमिका से की थी शादी

जोटा और सिल्वा का अंतिम संस्कार सप्ताह के अंत में गृहनगर गोंडोमार में किया गया, जिसमें फुटबॉल जगत की हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें लिवरपूल और पुर्तगाली राष्ट्रीय टीम के उनके कई साथी खिलाड़ी शामिल थे। जोटा ने दुर्घटना से दस दिन पहले अपनी बचपन की प्रेमिका रूटे कार्डोसो से शादी की थी। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। लिवरपूल ने वादा किया है कि वह उनके अनुबंध के शेष दो वर्षों का पूरा भुगतान परिवार को करेगा।