18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Cup: कप्तान छेत्री का दमदार प्रदर्शन, बेंगलुरु ने जीता खिताब

सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेंगलुरु एफसी ने ईस्ट बंगाल को 4-1 के अंतर से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

2 min read
Google source verification
sunil chetri

नई दिल्ली। भुवनेश्वर में खेली गई सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आज बेंगुलरु एफसी ने ईस्ट बंगाल को रौंदते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। इंडियन सुपर लीग 2018 की उपविजेता रही बेंगलुरु एफसी ने आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल को 4-1 के अंतर से करारी मात दी। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु के लिए राहुल भेके एवं मीकू ने एक-एक और कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल किए जबकि ईस्ट बंगाल के लिए एकमात्र गोल स्ट्राइकर अंशुमान क्रोमाह ने किया।

ईस्ट बंगाल की ओर से हुआ पहला गोल -
बड़ी संख्या में मौजूद दोनों टीमों के समर्थकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और मैच में शुरुआती बढ़त बनाने का प्रयास किया। स्ट्राइकर अंशुमान क्रोमाह ने 27वें मिनट में गोल दागकर ईस्ट बंगाल को पहले बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु खेल में गिरावट आई। इसका फायदा ईस्ट बंगाल ने उठाना चाहा।

गलत व्यवहार के लिए दिखाया गया रेड कार्ड -
ईस्ट बंगाल ने गेंद पर नियंत्रण बनान शुरू कर दिया, इसके बावजूद मैच के 39वें मिनट में राहुल भेके ने बेंगलुरू को बराबरी का गोल दिलाया। भेके ने कॉर्नर पर शानदार हेडर मारकर यह गोल किया। पहला हाफ समाप्त होने से कुछ देर पहले (45वें मिनट) ईस्ट बंगाल के समद अली मलिक ने बेंगलुरू के सुभाशीष बोस को मुक्का मारा जिसके कारण उन्हें रेड कार्ड दिया गया और बंगाल की टीम को पूरे मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

दूसरे हाफ में बेंगुलरु ने किए दो गोल -
दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 10 खिलाड़ियों से खेल रही ईस्ट बंगाल पर लगातार दबाव बनाया। इस दबाव का फायदा बेंगलुरू को 68वें मिनट में मिला। कप्तान सुनील छेत्री ने पेनाल्टी से गोल करके अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद ही (70वें मिनट) मीकू ने गोल करके बेंगलुरु की बढ़त को 3-1 कर दिया।

सुनील का दूसरा गोल -
मैच के अंतिम क्षणों में सुनील छेत्री ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने आखिरी मिनट में हेडर से गोल दागकर 4-1 से बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित कर दी। बता दें कि सुपर कप का ये पहला संस्करण था। जिसे जीत कर सुनील छेत्री ने आईएसएल के फाइनल में मिली हार के जख्म पर मरहम लगाया।