30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA WC 2018: अमेरिका ने फीफा से की अपील, रूसी खिलाड़ियों का हो डोप टेस्ट

FIFA WORLD CUP 2018, RUSSIA; रूस ने अपने से बेहतर रैंक सउदी अरब और मिस्र के खिलाफ आसानी से मैच जीते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 23, 2018

RUSSIAN FOOTBALL TEAM

FIFA WC 2018: अमेरिका ने फीफा से की अपील, रूसी खिलाड़ियों का हो डोप टेस्ट

नई दिल्ली। अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यएसएडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टायगार्ट ने फीफा से कहा है कि वह रूस की फुटबाल टीम के खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराए। रूस ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप के 21वें संस्करण में लगातार दो मैच अपने नाम किए हैं। रूस सोवियत यूनियन से अलग होने के बाद से पहली बार विश्व कप के अगले दौर में पहुंचा है। अपने तीसरे मैच में रूस का सामना उरुग्वे से होगा। रूस का डोपिंग से पुराण नाता रहा है, डोपिंग के चलते रियो ओलंपिक्स में उसके कई खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं मिला था।


अमेरिकी डोपिंग एजेंसी ने उठाई मांग
द टेलीग्राफ ने गुरुवार को टायगार्ट के हवाले से लिखा, "विश्व कप की अखंडता को बनाए रखने के लिए रूस के खिलाड़ियों की जांच होनी चाहिए।" समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, फीफा ने हालांकि यह उजागर नहीं किया है कि रूस में खेले जा रहे विश्व कप में कितने डोपिंग टेस्ट किए गए। फीफा ने कहा कि वह टेस्ट के मामलों में पर कुछ नहीं कह सकती।


पहले मुकाबले में रूस को दी थी मात
उसने पहले मैच मे सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मिस्र को 3-1 से हराया था। रूस ने अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। ग्रुप ए के इस मैच में मेजबान टीम के लिए डेनिस चेरीशेव ने दो और युरी गाजिंस्की, अर्टयोम डज्युबा एवं एलेक्जेंडर गोलोविन ने एक-एक गोल किए थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।


मिस्र के खिलाफ जीता दूसरा मैच
मेजबान रूस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मिस्र को 3-1 से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही रूस के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं और उसने अंतिम-16 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी। मैच के सभी गोल दूसरे हाफ में आए थे। मिस्र के कप्तान अहमद फताही ने 47वें मिनट में गेंद को क्लियर करने के प्रयास में आत्मघाती गोल कर रूस को 1-0 से आगे कर दिया था। डेनिस चेरिशेव ने 59वें मिनट में बेहद आसानी से गेंद को नेट में डाल रूस को 2-0 से आगे कर दिया था । यह चेरिशेव का इस टूर्नामेंट में तीसरा गोल है। तीन मिनट बाद अर्टयोम डज्युबा ने इल्या कुटेपोव से मिली गेंद को आसानी गोल में बदल रूस को 3-0 से आगे कर मिस्र की वापसी मुश्किल कर दी थी।