10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UEFA Champions League 2025: दस खिलाड़ियों वाली बार्सिलोना ने बेनफिका को मात दी, लिवरपूल ने पीएसजी को हराया

मैच की शुरुआत तेज रही। पहले ही मिनट में केरम अकटुर्कोग्लू का शॉट बार्सिलोना के गोलकीपर वोज्शेख शेजनी ने रोक लिया। वहीं, निकोलस ओटामेंडी का शॉट भी बेनफिका के लिए अच्छा मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे। दूसरी ओर, दानी ओल्मो का शॉट थोड़ा बाहर चला गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 06, 2025

UEFA Champions League 2025: रफीन्हा के एकमात्र गोल की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग के अंतिम-16 के पहले चरण में बेनफिका को 1-0 से हरा दिया। हालांकि बार्सिलोना को 70 मिनट तक एक खिलाड़ी कम रहने के बावजूद कड़ा संघर्ष करना पड़ा और टीम ने पूरे 90 मिनट तक दबाव में रहने के बावजूद जीत हासिल की।

मैच की शुरुआत तेज रही। पहले ही मिनट में केरम अकटुर्कोग्लू का शॉट बार्सिलोना के गोलकीपर वोज्शेख शेजनी ने रोक लिया। वहीं, निकोलस ओटामेंडी का शॉट भी बेनफिका के लिए अच्छा मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे। दूसरी ओर, दानी ओल्मो का शॉट थोड़ा बाहर चला गया।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 22वें मिनट में बार्सिलोना को बड़ा झटका लगा, जब पाउ कुबार्सी को वांगेलिस पावलिडिस को गिराने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद बार्सिलोना को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

इसके बाद गोलकीपर शेजनी ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के कुछ शानदार शॉट्स को रोका जिसमें ओरकुन कोकचू की फ्री किक भी शामिल थी। इस दौरान राफिन्हा के पास गोल करने का बढ़िया मौका था लेकिन वह चूक गए। इसी बीच, बार्सिलोना के कोच हैंसी फ्लिक ने ओल्मो को बाहर कर रोनाल्ड अराउजो को मैदान पर उतारा।

दूसरे हाफ में भी शेजनी ने दो बेहतरीन बचाव किए। कुछ देर बाद ही राफिन्हा ने बॉक्स के बाहर से जोरदार शॉट मारकर गेंद को निचले कोने में डाल दिया और बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद बेनफिका ने दबाव बढ़ाया, लेकिन शेजनी अपने शानदार खेल से दीवार की तरह बने रहे। आखिरी मिनट में उन्होंने रेनाटो सांचेज का शॉट भी बेहतरीन अंदाज में रोक लिया।

दूसरी ओर, लिवरपूल ने पेरिस सेंट-जर्मन (पीएसजी) को 1-0 से हराया। लिवरपूल के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हार्वी इलियट ने मैच का एकमात्र गोल किया। वह मैदान पर आए थे और तुरंत ही डार्विन नुनेज के पास पर बाएं पैर से गोल दाग दिया। इससे पहले लिवरपूल पूरे मैच में दबाव में था।

इसके अलावा मैच में पीएसजी का दबदबा बना रहा। डेम्बेले और क्वारत्सखेलिया के कई शॉट लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर ने रोक लिए। दूसरे हाफ में भी पीएसजी ने लगातार हमले किए, लेकिन लिवरपूल किसी तरह टिके रहे। अन्य मुकाबलों में, इंटर मिलान ने फेयेनोर्ड को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जर्मन टीमों के मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने बायर लेवरकुसेन को 3-0 से हराया।